पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन ने की बुजुर्ग से मारपीट, विवाद सीसीटीवी में हुवा कैद, सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल




प्रकाश पाराशर चेतक न्यूज 

 नीमच। शहर में अंबेडकर रोड स्थित दो दुकान संचालकों के बीच विवाद और मारपीट का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस विवाद का पूरा वीडियो विवाद स्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। आपको बता दे जहां ये विवाद हुआ वहां राकेश पप्पू जैन अन्नपूर्णा सेवा न्यास के नाम से धर्मार्थ ट्रस्ट चलाते है। जहां दुकान में अल्टरेशन का काम चल रहा था। विवाद मंगलवार 12 दिसंबर को करीब 4.30 बजे का है।

मिली जानकारी और सीसीटीवी वीडियो के अनुसार विवाद और मारपीट का यह मामला शहर के बंसल चौराहे के समीप पूर्व नपाध्यक्ष राकेश जैन और ज्वैलर्स अशोक गोयल के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान राकेश पप्पू जैन और अन्य लोगों ने वरिष्ठ नागरिक और अपने पड़ोसी श्री गोयल को पहले तो जोरदार थप्पड़ जड़ दिया और बाद में अशोक गोयल और उनके भतीजे के साथ जमकर मारपीट की। चोटिल बुजुर्ग अशोक गोयल का मेडिकल भी कराया गया है। आमजनों के अनुसार राकेश पप्पू जैन पहले तो गलती करते हैं और फिर बाद में अपनी गलती मानने की बजाय बुजुर्ग पर हाथ उठा देते हैं। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन की गुंडागिर्दी तथा दादागिरी आम लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस मामले में केंट थाने में शिकायती आवेदन भी दिए गए हैं मगर राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते मामले को दबाया जा रहा है। जानकारी में विवाद की वजह दीवार तोड़ने की बात सामने आई है। अब इस पूरे विवाद का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।




टिप्पणियाँ