उमराव सिंह गुर्जर गुरुवार 26 अक्टूबर को दाखिल करेंगे नामांकन, कार्यालय का होगा विधिवत शुभारंभ


नीमच। नीमच विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर चुनावी मैदान में हैं। उमराव सिंह गुर्जर 26 अक्टूबर को प्रातः 11:30 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके पश्चात गांधी भवन में कांग्रेस कार्यालय का कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विधिवत शुभारंभ होगा। नामांकन और कार्यालय शुभारंभ को लेकर व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। वही जिला कांग्रेस द्वारा बुधवार को गांधी भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन भी किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में जिला प्रभारी नूरी खान, जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, उमरावसिंह गुर्जर सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने अपने-अपने विचार रखें और सभी ने एकजुट होकर विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का संकल्प लिया। आपको बता दें कि 17 नवंबर को नीमच विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान होगा और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे।

टिप्पणियाँ