ज्ञानोदय मल्टी स्पेशयलिटी हॉस्पिटल नीमच के तत्वावधान में निशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर एवं थायराइड परामर्श शिविर का आयोजन कल
नीमच। ज्ञानोदय मल्टी स्पेशयलिटी हॉस्पिटल नीमच के तत्वावधान में निशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर एवं थायराइड परामर्श शिविर का आयोजन रविवार 21 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मैसी फर्गुसन चौराहा स्थित ज्ञानोदय सिटी क्लीनिक नीमच पर रखा गया है। इस शिविर में कार्डियोलॉजिस्ट एवं डायबिटोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर सांई श्रेया मरीजों को चिकित्सा परामर्श देगी। इस निशुल्क शिविर में बहुत पसीना आना, तेजी से वजन बढ़ना, ज्यादा प्यास लगना, खराब पाचन, ब्लड प्रेशर, सांस लेने में दिक्कत, बार-बार पेशाब आना, बार-बार भूख लगना, थकान जल्दी लगना, हाथ-पैर में झुनझुनी, अनियमित पीरियड्स, सीने में दर्द, बालों और त्वचा में बदलाव, घाव भरने में अधिक समय लगना, मांसपेशियों में दर्द, इनफर्टिलिटी जैसे लक्षणों के मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें