नीमच - मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी नीमच विधानसभा से उमराव सिंह गुर्जर को घोषित किया है वहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा अभी तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है । नीमच शहर की सबसे बड़ी समस्या बंगला बगीचा समस्या को भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों के लापरवाही के चलते सुलझाने की जगह और उलझा दिया गया है । अब विधानसभा चुनाव में भी यह मुद्दा जस का तस है। बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता अभी भी समस्या समाधान के नाम पर आधे अधूरे काले कानून के कारण काफी परेशान है । बंगला बगीचा क्षेत्र के रहवासी इस आधे अधूरे कानून के कारण ना तो व्यवस्थापन करवा पा रहे हैं और ना ही उन्हें उनकी संपत्ति का उन्हें विधिवत रूप से मालिक घोषित किया जा रहा है । ऐसे में यह विधानसभा चुनाव बंगला बगीचा वासियों के भविष्य का भी निर्धारण करेंगे, यह बात प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बंगला बगीचा संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट अमित शर्मा द्वारा कही गई । उनके द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि पूर्व में नगरी निकाय चुनाव के पहले बंगला बगीचा क्षेत्र वासियों ने मिलकर एक आंदोलन किया था उसे दौरान भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों एवं उम्मीदवारों द्वारा बंगला बगीचा क्षेत्र के रहवासियों को इस बात का आश्वासन दिलाया था कि नगरीय निकाय चुनाव के बाद सरकार बनते ही बंगला बगीचा समस्या का उचित समाधान किया जाएगा और व्यवस्थापन नियम में संशोधन किया जायेगा परंतु ऐसा नहीं हुआ समस्या सुलझाने की जगह और बढ़ती गई और बंगला बगीचा क्षेत्र वासियों को व्यवस्थापन के नाम पर लाखों रुपए के बिल थमा दिए गए । बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता को जागरुक होकर पूरी ताकत से एक साथ भारतीय जनता पार्टी के जो भी उम्मीदवार रहे इसका विरोध करना पड़ेगा और यदि अभी बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता नहीं जगी तो आगे भविष्य में इस समस्या का कोई समाधान या व्यवस्थापन नियम का सरलीकरण नहीं हो पाएगा और बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता को इस काले कानून को मनाना ही पड़ेगा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें