धानुका बायोटेक में हुआ बड़ा हादसा, झुलसने से तीन कर्मचारी हुए घायल, फैक्ट्री प्रबंधकों की लापरवाही एक बार फिर आई सामने
नीमच। ग्राम झांझरवाड़ा में स्थित धानुका बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में गुरुवार को हादसा हो गया। हादसे में तीन मजदूर घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब मशीन ऑपरेटर मुकेश मालवीय पिपलिया मंडी और दो हेल्पर काम कर रहे थे तभी अचानक धमाके जैसी आवाज आई और बताया जा रहा है इसके बाद आग भी लग गई। आग लगने से तीनों कर्मचारी झुलस गए।
धानुका बायोटेक के कर्मचारी ने बताया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त मशीन के ऊपर वेल्डिंग का काम चल रहा था। हादसे में मशीन ऑपरेटर मुकेश मालवीय गंभीर रूप से घायल होने की आशंका जताई जा रही है। वही हेल्पर बसंती लाल और हेल्पर सरफराज खान भी घायल बताए जा रहे हैं। जिनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है। धानुका प्लांट में पूर्व में भी इस तरह के हादसे पूर्व में भी हो चुके हैं जिसमें फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाहीयां भी सामने आई थी। इसके बावजूद कार्यरत कर्मचारियों हेतु सुरक्षा के इंतजाम ना होना कई तरह के सवाल खड़े करता है। धानुका बायोटेक के संचालक कैलाश धानुका से संपर्क करने की कोशिश की गई मगर उनसे संपर्क नहीं हो पाया। फैक्ट्री प्रबंधन इस मामले को दबाने में जुट गया है। अब देखना होगा इस मामले में फैक्ट्री संचालको पर प्रशासन क्या एक्शन लेता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें