नीमच विधानसभा के भाजपा चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन, तपोभूमि पर लगा भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का जमावड़ा
नीमच। विधानसभा क्षेत्र 229 से भाजपा अधिकृत उम्मीदवार दिलीप सिंह परिहार के चुनावी कार्यालय का सोमवार 23 अक्टूबर को विकास नगर स्थित भाजपा कार्यालय तपोभूमि पर पूर्ण विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ विधिवत शुभारंभ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में दिलीप परिहार सपत्निक सम्मिलित हुवे। चुनावी कार्यालय उद्घाटन में सांसद सुधीर गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत हरित, वरिष्ठ नेता करण परमार, वरिष्ठ नेता राजेंद्र अग्रवाल, राकेश भारद्वाज, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, जनपद पंचायत अध्यक्ष शरदाबाई धनगर, महेंद्र भटनागर, महिला नेत्री हेमलता धाकड़, वंदना खंडेलवाल, नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों ने भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि विजय संकल्प अभियान 2023 के 229 विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय का उद्घाटन आज किया गया है इस विधानसभा क्षेत्र से केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने मुझे उम्मीदवार बनाया है । मैं भारतीय जनता पार्टी के देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पुन: नीमच में कमल खिलाऊंगा और प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी हम लोगों का संकल्प विजय संकल्प है और इसी विजय संकल्प के लिए कार्यालय का उद्घाटन यहां किया गया है । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में नीमच विधानसभा में कई विकास कार्य हुए हैं और जो बचे हुए विकास कार्य हैं वह भी भारतीय जनता पार्टी ही करेगी हमारा संगठन बहुत मजबूत है और सब के प्रयास से मिशन 2023 में पुन: कमल खिलेगा। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में नीमच से अधिकृत उम्मीदवार घोषित होने के बाद से ही परिहार द्वारा लगातार आमजन तक पहुँचकर दौरे किये जा रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के मददेनजर कार्यकर्ताओं को दायित्व भी सौंप दिए गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें