इंदौर । जूनी इंदौर थाने में 37 साल की महिला ने कजिया कमेटी के कथित प्रतिष्ठित मेंबर और प्रॉपर्टी कारोबारी कासिम अली के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि कासिम ने अपने फ्लैट पर मिलने बुलाया इसके बाद कोल्ड्रिंक में नशा मिलाकर रेप किया। होश में आने पर महिला ने पुलिस के पास जाने का कहा तो फोटो और वीडियो दिखाकर वायरल करने की धमकी दी। इस मामले में बोहरा समाज के कासिम समर्थकों ने कमिश्नर से मुलाकात कर महिला को झूठा करार दिया है।
37 साल की रेप विक्टिम ने जूनी इंदौर थाने में प्रॉपर्टी कारोबारी आरोपी कासिम अली पर केस दर्ज करके कोर्ट में बयान दिए हैं। आरोपी रुबी अपार्टमैंट सैफी नगर का रहने वाला है। पीड़िता ने बताया कि बिजनेस में नुकसान के चलते उसके ऊपर कर्ज हो गया था। इसके बाद वह शेख कासिम से मिली। कासिम ने पीड़िता ने कहा कि वह पूरा कर्ज निपटा देगा लेकिन उसके कहे मुताबिक काम करना पड़ेगा। आरोपी का प्रॉपर्टी का कारोबार था और वह पीड़िता को समाज के लोगों के पास निवेश के लिए पैसे इकट्ठे करने के लिए भेजता था। पीड़िता ने बताया कि वह लोगों से पैसे और जेवर लेकर आती थी और आरोपी को देती थी। आरोपी कहता था कि वह यह पैसे निवेश करके दोगुने कर देगा। कुछ समय तक वह लोगों को किश्त के रूप में पैसे भी देता रहा लेकिन बाद में पैसे देना बंद कर दिए। जब लोगों को पैसे नहीं मिले तो उन्होंने पीड़िता को परेशान करना शुरू कर दिया। पीड़िता का कहना है कि मैं लोगों की परेशानी लेकर कासिम के पास गई तो उसने मुझे अपने फ्लैट पर बुलाया और फिर मेरा रेप किया। जब मैंने कहा कि मैं पुलिस में शिकायत करूंगी तो बोला तेरे फोटो और वीडियो भी मैंने बना लिए हैं वह वायरल कर दूंगा।
आम लोगों के तीन करोड़ रुपए निवेश करवाए
पीड़िता ने कहा लगभग 15 से 20 लोगों के 3 करोड़ के जेवर और रुपए मैंने कासिम अली को दिए हैं। कासिम ने किसी के भी रुपए और जेवर नहीं लौटाए हैं। मेरा करीब 50-60 लाख रुपए का कर्ज था। कासिम अली ने कहा कि तू लोगों से पैसे लाएगी तो तेरा कर्ज भी माफ कर दूंगा और मुनाफा भी दूंगा। मैंने अपने पैसे और जेवर भी उनको दे दिए। उन्होंने मेरा भी पूरा पैसा रख लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें