ज्ञानोदय इंटरनेशनल के खिलाड़ियों का म.प्र फुटबाल टीम में चयन, नेशनल प्रतियोगिता अण्डमान निकोबार में होगी
नीमच चेतक न्यूज़। राष्ट्रीय शालेय आयु वर्ग-17 वर्ष बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन पोर्ट ब्लेयर (अण्डमान- निकोबार) में दिनांक 27 दिसम्बर से 5 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जा रहा हैं। ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के फुटबाल कोच मंयक सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्पूर्ण भारत के सभी राज्यों के चयनित खिलाड़ी अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेगें। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम के 18 चयनित खिलाड़ी भाग लेगें। इस प्रतियोगिता मे सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के 18 खिलाड़ियों में से 3 खिलाडी नीमच के ज्ञानोदय इटरनेशनल स्कूल से चयनित हुए, जो अपने आप में नीमच शहर के लिए बड़ी उपलब्धि हैं। प्रतियोगिता हेतु ज्ञानोदय विद्यालय के मोहमम्द रिहान अब्बासी पिता रफिक अब्बासी, रोहित अहीर पिता गजेन्द्र अहीर एवं नैतिक अग्रवाल पिता गोपाल अग्रवाल (तीनों खिलाड़ी 20 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक रीवा में आयोजित होने वाली प्री-नेशनल केम्प में (ऑनलाइन) उपस्थित दर्ज कराने के बाद वहाँ से पूरे दल के साथ राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता बालक अण्डर-17 में हिस्सा लेने (अण्डमान- निकोबार) के लिए प्रस्थान करेंगे।
ज्ञानोदय इंटरनेशन स्कूल फुटबाल खिलाड़ियों ने इस वर्ष के शुरुआत से पूरे प्रदेश में अपने शहर के प्रमुख खेल फुटबाल के के नाम का लोहा मनवाया ओर फिर एक बार यह सिद्ध कर दिया की नीमच का फुटबाल आज भी पूरे प्रदेश में अपनी उत्कृष्ट छवि रखता है। ज्ञानोदय इंटरनेशन स्कूल की फुटबाल टीम इस वर्ष राज्य स्तरीय फुटबाल अण्डर-17 सुब्रतो मुखर्जी प्रतियोगिता में दो दशकों बाद फाइनल में क्वालीफाई किया एवं रजत पदक प्राप्त किया, उसके बाद भोपाल में आयोजित खेलों म.प्र यूथ गेम्स में कांस्य पदक प्राप्त किया था। जिसमें ज्ञानोदय स्कूल के खिलाड़ियों का महत्व पूर्ण योगदान रहा और अन्त में आयोजित राज्य स्तरीय शालय फुटबाल प्रतियोगिता 2023 में मोहम्मद रेहान अब्बासी (टॉप स्कोरर) रोहित अहिर (बेस्ट मीड फील्ड़) और नैतिक अग्रवाल ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर में भाग लेने वाली म.प्र टीम में अपनी जगह निश्चित की एवं इस अवसर पर नीमच जिला शिक्षा अधिकारी सी.के. शर्मा, जिला क्रिड़ा अधिकारी सावित्री मालवीय, ज्ञानोदय स्कूल निदेशिका डॉ. गरिमा चौरसिया, प्राचार्य सरीश जोश सहित समस्त व्यायाम शिक्षक एवं सम्पूर्ण स्टाफ सदस्यों ने खिलाड़ियों की बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें