नीमच चेतक न्यूज| बघाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को तीन अज्ञात बदमाशों ने दारू-दूदरसी मार्ग पर एक युवक के साथ मारपीट कर लूट लिया। घटना का शिकार हुए युवक का नाम हरीश मेघवाल है, जो खेड़ा दारू का रहने वाला है।
घटना के अनुसार हरीश मेघवाल ने रोजगार के लिए नीमच शहर से घर लौट रहा था और इसी बीच उसे दारू-दूदरसी मार्ग पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया, हमले के दौरान बदमाशों ने हरीश की बाइक को ओवरटेक किया, उसे रोककर बाइक की चाबी छीनी और इसके बाद युवक को पेड़ से बांधकर उसके साथ जमकर बेल्ट, लकड़ी ओर हेलमेट से मारपीट की। फिर युवक की बाइक एमपी 44 एमएस 6480, मोबाइल, बेग और नगदी लेकर बदमाश फरार हो गए। किसी तरह युवक अपने गांव पहुंचा और परिजनों और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। तत्काल परिजन उसे नीमच जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक बघाना थाने पर पहुंचा और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित युवक हरीश मेघवाल ने बताया कि मैं घर जा रहा था रास्ते में तीन बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक कर मुझे रोका, पहले हेलमेट से मारपीट की और बाद में बबूल के पेड़ से बांधकर करीब 15 से 20 मिनट तक मारा। फिर बाइक, बेग, मोबाइल छीन कर फरार हो गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें