ओदीच्य ब्राह्मण समाज ने धूमधाम से मनाया श्री गोविंद–माधव जयंती एवम दीपावली मिलन समारोह





नीमच चेतक न्यूज। आज सोमवार को नीमच की धारा पर परशुराम वाटिका में सहस्त्र ओदीच्य समाज का दीपावली मिलन समारोह और गोविंद माधव जयंती का आयोजन सहस्त्र ओदीच्य समाज के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा के तत्वाधान में सफल आयोजन हुआ। जिसमें समस्त सामाजिक बंधुओ ने उपस्थित होकर समारोह धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के दौरान समाज समाज के अनेक गणमान्य एवम वरिष्ठजानो का सम्मान किया गया । अध्यक्ष द्वारा समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी को शपथ दिलवाई गई। 

कार्यक्रम का संचालन फतेह जी शर्मा एवम श्री सकल ब्राह्मण समाज अध्यक्ष शैलेश जोशी जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मनासा से पवन रावल, मनीष व्यास व डीकेन से उमेंद्र जोशी आदि सहित पूरे जिले से समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।



इन्हे किया गया सम्मानित

श्रीमती केसर देवी शर्मा

श्री पुरुषोत्तम जी शर्मा

श्रीमती पुष्पा शर्मा

श्रीमती मधु शर्मा

श्रीमती कुंज लता शर्मा

श्री ठाकुर साहब

श्रीमती ठाकुर साहब

श्री शैलेश जोशी

श्रीमती प्रमिला जोशी

श्री बद्री लाल जी जोशी

श्रीमती निर्मला जोशी

श्रीमती चंदा देवी व्यास

टिप्पणियाँ