रियल टाइम प्रदर्शित होंगे मध्यप्रदेश चुनाव मतगणना के रुझान और नतीजे



भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना के सटीक और रियल टाईम रुझान प्रदर्शित करने के लिए एनकोर काउंटिंग मॉड्यूल तैयार किया है. इस मॉड्यूल की सहायता से निर्वाचन आयोग मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन के राउंडवार मतगणना के परिणाम अपनी वेबसाइट, वोटर हेल्पलाइन ऐप और रिजल्ट ट्रेंड्स टीवी के माध्यम से आम लोगों तक तेजी से पहुंचा सकेगा.



जैसा कि आपको पता है, एनकोर काउंटिंग एप्लिकेशन को निर्वाचन आयोग द्वारा 10 मार्च 2019 को शुरू किया गया था. इससे पहले लोकसभा या विधानसभा चुनाव की मतगणना का डाटा कागज, एक्सेल शीट या राज्य विशेष की एप्लिकेशन पर संकलित किया जाता था. बाद में इसे परिणामों को प्रदर्शित करने निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर डाला जाता था, जिसे एक निश्चित अंतराल के बाद अपडेट किये जाने की वजह से परिणाम प्रदर्शित करने में देर भी होती थी. लेकिन, अब एनकोर काउंटिंग एप्लिकेशन से मतगणना के रुझान तेजी से और रियल टाइम प्रदर्शित किये जा सकेंगे.    

कैसे काम करेगा एनकोर काउंटिंग एप्लिकेशन?

निर्वाचन आयोग द्वारा एनकोर काउंटिंग एप्लिकेशन को वोटों की गिनती के लिये ही तैयार किया गया है. इसे मतगणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया पर निगरानी रखने और मतगणना सबंधी सभी आंकड़ों की प्रविष्टियों के लिये डिजाइन किया गया है. एनकोर काउंटिंग एप्लिकेशन को इस तरह तैनात किया गया है कि सिस्टम में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा किये जाने वाले कार्यों की श्रृंखला एक के बाद एक खुद से पॉप-अप होती जायेगी. मतगणना के दौरान इस एप्लिकेशन की सहायता से उम्मीदवारों को प्राप्त डाक मतपत्रों और प्रत्येक राउंड में मतदान केन्द्रवार मिले वोटों की प्रविष्टि की जायेगी. 

इनका सत्यापन करने के बाद रिटर्निंग अधिकारी मतगणना के पूरे दौर का परिणाम एनकोर पर पब्लिक व्‍यू के लिये पब्लिश करेगा. रिटर्निंग अधिकारी द्वारा परिणाम पब्लिश करते ही मतगणना के रियल टाइम रुझान निर्वाचन आयोग की वेबसाईट, रिजल्ट पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन ऐप और इलेक्शन ट्रेंड्स टीवी पर दिखाई देने लगेगा. मतगणना के राउंडवार परिणाम और अंतिम परिणाम घोषित करने के लिये आवश्यक प्रारूप इस एप्लिकेशन के जरिये सिस्टम से ही जेनरेट होंगे.

रिजल्ट ट्रेंड्स टीवी तुरंत होगा फ्लैश

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के सटीक और त्वरित प्रसार के लिये एनकोर काउंटिंग एप्लिकेशन के माध्यम से की गई नई व्यवस्था के तहत रिजल्ट ट्रेंड्स टीवी भी शुरू किया है. आयोग द्वारा इसे 24 अक्टूबर 2019 को लॉन्च किया गया था. रिजल्ट ट्रेंड्स टीवी पर मतगणना का रुझान इन्फोग्राफिक्स के साथ बिना किसी मेन्‍यूअल हस्‍तक्षेप के वास्तविक समय में दिखाये जायेंगे. रिजल्‍ट ट्रेंड्स टीवी पर प्रदर्शित रूझानों को सार्वजनिक स्थलों पर डिस्प्ले स्क्रीन लगाकर भी दिखाया जा सकेगा. मीडिया हाउस भी अब रिजल्ट ट्रेंड्स टीवी के माध्यम से वास्तविक समय में परिणाम प्राप्त कर सकेंगे.

टिप्पणियाँ