परिवहन व पुलिस की टीम ने वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा की जांच के लिए अभियान चलाया, 11 वाहनों के विरूद्ध की गई चालानी कार्यवाही


प्रकाश पाराशर चेतक न्यूज़ 

नीमच ।म.प्र.शासन परिवहन विभाग के आदेशानुसार एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं एसपी श्री अमित कुमार तोलानी के निर्देशानूसार जिले में संचालित समस्त यात्री वाहनों के परमिटफिटनेसविमापीयूसी आदि की जांच का अभियान के तहत जिला परिवहन अधिकारी श्री नन्दलाल गामड एवं यातायात थाना प्रभारी सुश्री सोनु बडगुर्जर द्वारा 28 एवं 29 दिसम्‍बर 2023 को संयुक्त चैकिंग की गई।चैकिंग के दौरान 35 से 40 यात्री वाहनों को चैक किया गया। संयुक्‍त टीम व्‍दारा जिले में संचालित ज्ञानोदय विद्यालयस्प्रींगवुड विद्यालयक्रिएटीव माईंड विद्यालय में जाकर वाहनों को चैक कियाजिसमें से कुछ स्कूल वाहनों में अग्निश्मन यंत्रचिकित्सा किट एवं वाहनों के प्रवेश एवं निर्गम द्वार की जांच की गई। कुछ वाहनों में कमी पाई गई उसको पूर्ण करने हेतु स्कूल संचालकों को पाबंद किया गया और उक्त कमि‍यों के साथ वाहन का संचालन नहीं करने की हिदायत दी गई।


 















   जिला परिवहन अधिकारी श्री नंदलाल गामड ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन एवं पुलिस की संयुक्‍त टीम व्‍दारा उक्त दो दिवस में चालानी कार्यवाही भी की गई। वाहन तेज गति से संचालन करने पर 3 हजार रूपयेवाहन चालको द्वारा बिना वर्दी के पाए जाने पर 2 हजार रूपये एवं 03 वाहन बिना परमिट के संचालन करने पर 15 हजार रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया।  आरटीओ ने बताया कि टीम व्‍दारा कुछ वाहनों का जप्त कर कार्यालय परिसर में खडा किया गया हैजिसमें दस्तावेजों में कमी का निराकरण करवाकर, शास्ति आरोपीत करने की कार्यवाही जारी है। चैकिंग के दौरान वाहनों के चालक एवं परिचालक को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन का संचालन करने के निर्देश दिए गए तथा यात्री वाहन स्वामि‍यों को अवगत कराया  गया हैकि वाहन चैकिंग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।वाहन से संबंधित समस्त वैध दस्तावेज लेकर वाहन का संचालन करें। यदि वाहन के संचालन में कोई अनिमितता पाई जाती हैंतो नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।


टिप्पणियाँ