नियम विरुद्ध नया साल मनाने वालों की खेर नही, नववर्ष की पूर्व संध्या (31 दिसम्बर) के संबंध में पुलिस ने जारी की एडवायजरी
नीमच। नियम विरुद्ध नया साल मनाने वालों को नीमच पुलिस में चेतावनी देते हुए नववर्ष की पूर्व संध्या (31 दिसम्बर) के संबंध में पुलिस ने जारी की एडवायजरी की है। इसके अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर शराब प्रतिबंधित है। अगर शराब पीकर गाड़ी नही चलाए अन्यथा कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
होटल/रेस्टोरेंट/कैफ / ढाबा आदि के संचालक बिना पुलिस की अनुमति के कोई आयोजन नहीं करें अन्यथा आपके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
> सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति लाउड स्पीकर एवं डीजे नहीं बजायें।
> शहर के मुख्य मार्गो पर तेजगति से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने एवं हुड़दंग मचाने पर नीमच पुलिस द्वारा दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
> अभिभावक अपने नाबालिग बालक/बालिकाओं को वाहन चलाने के लिये नहीं देवें अन्यथा आपके विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।
महिलाओं एवं लड़कियों के साथ छेड़खानी एवं अभद्र व्यवहार करने वाले आसामजिक तत्वों के उपर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जावेगी।
आपातकॉलीन स्थिति में डायल 100 या पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच 07423-228000,7049101042 पर तत्काल सुचित करें।
नीमच पुलिस आम जनता से अपील करती है कि नववर्ष का त्यौहार शांतिपूर्वक मनायें एवं शराब पीकर वाहन न चलावें आपका कोई आपके घर में इंतजार कर रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें