केंद्र व राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे-विधायक श्री सखलेचा, डीकेन व मोरवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित
प्रकाश पाराशर चेतक न्यूज
नीमच । केंद्र व राज्य सरकार व्दारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले। लोग जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठाये। इसी उद्देश्य को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। यात्रा के दौरान गांव-गांव, शहर- शहर विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे है। योजनाओं के लाभ से वंचित हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ उठाए। यह बात विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में डीकेन में विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार पाटीदार ने की। द्वारकापुरी धर्मशाला डीकेन में आयोजित इस शिविर में एसडीएम जावद श्री राजकुमार हलदर एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में विधायक श्री सखलेचा ने उपस्थितजनों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर उज्जवला योजना के हितग्राहियों को घरेलु गैस सिलेण्डर भी वितरित किए गए तथा विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभ पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन पार्षद श्री दिनेश पाटीदार ने किया।
इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती कर्माबाई मकोडिया एवं पार्षदगण अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ सेल्फी पाइंट पर उपस्थित जनों व्दारा सेल्फी भी ली गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। आईईसीवेन व्दारा केंद्र सरकार की योजनाओं पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया। साथ ही ड्रोन का प्रदर्शन भी किसानों और ग्रामीणों के समक्ष किया गया। जावद क्षेत्र के मोरवन में भी शुक्रवार को विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की गई। इस मौके पर विधायक श्री सखलेचा व्दारा लाडली लक्ष्मी योजना के लाभ पत्र एवं स्वस्थ बालक, बालिका स्पर्धा के हितग्राहियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें