बालिकाओं को किया गया सामग्री का वितरण



 नीमच। सेवा भारती नीमच के मार्गदर्शन में कृष्णा सेवा बस्ती में आज अहिल्या माता किशोरी विकास केंद्र, गोधाम बालाजी पर सेवा बस्ती की बालिकाओं को ड्राइंग पुस्तिका, पेंसिल व अन्य जरूरत की सामग्री वितरित की। इस अवसर पर माननीय जिला संचालक श्री अनिल जी जैन, जिला सेवा प्रमुख श्री दिलीप शर्मा, जिला सह सेवा प्रमुख श्री बलवंत राठौर, सह जिला प्रचार प्रमुख पल्लव अग्रवाल,सेवा भारती की लक्ष्मी दीदी, सरिता दीदी , रेखा बहिन व केशव बस्ती के स्वंयसेवक व समाजजन उपस्थिति रहे।जीवन मे अनुशासन व संस्कार होना अति आवश्यक है । इस सेवा भारती के प्रकल्प के द्वारा आप लोगों को यहां पर नई-नई जानकारी दी जाएगी पेंटिंग करना सिलाई सीखना आत्मनिर्भर के गुण बताए जाएंगे तथा स्वालंबन बनाने की जानकारी दी गई ।



टिप्पणियाँ