प्रकाश पाराशर चेतक न्यूज
जावद। पुलिस अधीक्षक, जिला नीमच अमित तोलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं अअपु सुश्री निलेश्वरी डावर के निर्देशन एवं थाना प्रभारी उप निरीक्षक असलम पठान के नेतृत्व में थाना जादव टीम द्वारा नयागाँव जावद रोड, श्री महाकाल होटल, एण्ड रेस्टोरेंट के पास जावद पर नाकाबंदी कर मुकेश उर्फ बबलू एवं भेरूलाल उर्फ राहुल को अवैध मादक पदार्थ के साथ पकड़ा ।
जप्त शुदा मालः- 02 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ कीमती 2 लाख 30 हजार रूपये एवं बजाज प्लेटिना काले रंग की एमपी 44 जेए 4785 कीमती 50 हजार रूपये
गिरफ्तार आरोपी :- 01. मुकेश उर्फ बबलू पिता डालू भील उम्र 22 साल निवासी लालपुरा थाना जावद
02. भेरूलाल उर्फ राहुल पिता डालू भील उम्र 19 साल नि. लालपुरा थाना जावद
सरहानीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही मे उप निरी. असलम पठान व टीम का सराहनीय योगदान रहा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें