तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता मंदसौर में हुई आयोजित, छात्रा यति कुंवर ने गोल्ड और कु.वैदिका पाटीदार ने जीता सिल्वर
प्रकाश पाराशर चेतक न्यूज
नीमच । राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता मंदसौर (दिनांक 05 जन.से 07 जन.2024)तीन दिवसीय कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें नीमच जिले के 2 खिलाड़ि ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड व सिल्वर पदक हासिल किया।
नीमच जिले की कराते कोच कु.ऋतु परमार ने बताया कि मंदसौर मे आयोजित तीन दिवसीय फुल कॉन्टेक्ट ओपन कराटे प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई, जिसमें रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा कराते प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही नीमच जिले के शास.उच्च. माध्य.विघा.चिताखेड़ा नीमच से छात्रा कु.वैदिका पाटीदार पिता श्री.प्रेमशंकर पाटीदार (सिल्वर मैडल)और शास.उच्च.माध्य.विघा.कराड़िया महाराज स्कूल की छात्रा यति कुंवर पिता श्री. हिम्मत सिंह कुंवर ( गोल्ड मैडल), ने प्राप्त किया_।
_दोनो छात्राओ को मंदसौर जिले के डीएसओ,पूर्व डीएसपी व विधायक जी के द्वारा मैडल और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। उज्जैन संभागीय कराते प्रमुख व (आर एल बी/ रमसा) के सहा.नोडल अधिकारी श्री.डी.आर. कवरेती द्वारा नीमच की कराटे कोच कु.ऋतु परमार (ब्लैक बेल्ट 1st डान, नेशनल जज एन्ड रेफरी ,इंटरनेशनल खिलाड़ी ) व को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कराड़िया महाराज/चिताखेड़ा विघालय के प्राचार्य श्रीमान आर.के.शर्मा व पिटीआई श्रीमान नागौरी सकर व विकास कुमार सालवी स्कूल स्टॉफ श्री.पंकज टेलर सर व समस्त स्टॉफ के द्वारा छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद व शुभकामनाएं प्रदान किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें