शराब बनाने वाले स्थानो पर अनुभाग मनासा पुलिस की संयुक्त दबीश, 2000 लीटर लहान नष्ट की

 चेतक न्यूज

मनासा। पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच अंकित जायसवाल द्वारा जिले में अवैद्य शराब की तस्करी / निर्माण रोकने व कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी  मनासा  विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा शिवकुमार यादव व उनकी पुलिस टीम द्वारा अवेध शराब के स्थानो पर दबीश देकर 2000 लीटर लहान नष्ट किया गया है।

थाना मनासा पुलिस द्वारा अवैध शराब की धरपकड व शराब बनाने वाले ठीकानो पर कार्यवाही करते हुए थाना मनासा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बर्डीया बांछडा डेरा के नालो के किनारे अवैध हाथ भटटी की कच्ची शराब बनाने के ठीकानो पर दबिश दी गयी जहाँ से शराब बनाने हैतु तैयार की गयी महुआ लहान करीबन 2000 लीटर व उपकरण नष्ट किये गये।

नष्ट लहान -2000 लीटर महुआ लहान किमती 200000 रू।

पुलिस टीम इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा, व उनकी टीम उनि० निलेश सोलंकी, सउनि० राजकुमार यादव, सउनि० डीएस तिवारी, प्रआर लालसिंह, आर मुकेश मछार, आर सुनिल प्रजापत, आर अनिल धनगर, आर अनिल धाकड, आर देवेन्द्र सिंह, मआर शेफाली पाटीदार, मआर पुजा शक्तावत का सराहनीय योगदान रहा।



टिप्पणियाँ