प्रधानमंत्री की योजना से वंचित आवासहीनों को शासकीय भूमि पर आशियाना बनाकर गरीबों को दे नगरपालिका-पार्षद श्रीमति रानी मसूदी

 


रसुकदारों के हाथों मे जाने से पहले जनहित में कदम उठाये नगरपालिका

चेतक न्यूज

नीमच । शहर में प्रधानमत्रंी आवास योजना से आज भी कई लोग वंचित है तथा कुछ लोग ऐसे भी है जो योजना में सम्मिलित तो किये गये है लेकिन अभी भी आवास योजना का कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना में बने मकानों मे जाने के लिये उत्सुक है लेकिन स्थानीय नगरपालिका के जिम्मेदारों की हिटलरशाही के चलते लोग अपने आशियानों को लेकर सिर्फ इंतजार ही कर रहे है। कि कब उन्हें उनका आशियाना मिलें। इधर ताजा मामला सामने आया है कि कनावटी रोड़ स्थित शासकीय भूमि को लेकर बेचने की सुगबुगाहट चल रही है ऐसे में जवाबदार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को चाहिये कि उक्त शासकीय  जमीन पर ऐसे लोगों को मकान बनाकर आवंटित किये जायें जिनके सर पर छत नहीं है। 

उक्त बात नीमच नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 20 की कांग्रेस पार्षद श्रीमति रानी हाजी साबिर मसूदी ने अपने प्रेस नोट के माध्यम से कही है। श्रीमति मसूदी ने कहा कि जिस प्रकार लम्बे समय से प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन मकान आज भी पूर्ण नहीं हो पाये है जिसकी लेटलतीफी के चलते पात्र लोग अपने आशियानों मे जाने के लिये लम्बे समय से इंतजार ही कर रहे है कि कब उन्हें उनका आशियाना मिलें वहीं ऐसे में आमजन से जुड़ी समस्या यह है कि आज भी कई गरीब वर्ग के लोग अपने खुद के आशियानों मे जाने के महज सपने ही देख रहे है ऐसे मे नगरपालिका प्रशासन को चाहिये कि नीमच के निर्माणधीन मेडिकल कालेज व पीएम आवास के सामने स्थित नगरपालिका की सरकारी भूमि पर प्लाट काटकर गरीबों को आवंटित किये जाये तो जनहित में बहुत बड़ा कदम होगा जिसकी सम्पूर्ण शहर सराहना करते नहीं थकेगा। श्रीमति रानी मसूदी ने अपने वक्तव्यों मे कहा कि पिछले 20 सालों का रिकार्ड देखा जाये तो नीमच शहर मे नगरपालिका द्वारा शहर की जनता के लिये कोई कालोनी नहीं काटी गई जिसके कारण भूमाफिया सक्रिय है जो मनमाफिक तरीके से कालोनियाॅं काटकर मोटी रकम लेकर बेच रहे है। तो कोई फ्लेटसा नुमा मकान बनाकर बेच रहे है जिसमें सामान्य वर्ग या गरीब वर्ग के लोग खरीद नहीं सकते है। ऐसी स्थिति में नगरपालिका को जनहित में एक साकारात्क सोच रखते हुए ये कदम उठाना चाहिये कि सरकारी भूमि अन्य किसी की भूमाफियाओं के हाथों मे जाने से बचे और वहाॅं गरीबों के आशियाना बन जायें ताकि वे भी अपना सर छुपा सकें। श्रीमति मसूदी ने कहा कि शहर में ऐसे कई स्थान है जहाॅ सरकारी भूमि नगरपालिका के आधिपत्य की है। लेकिन उन पर रसुकदारों की नजरें जमी हुई है। यदि नगरपालिका रसुकदारों को महत्व न देते हुए शहर की जनता को उक्त जमीनों पर छोटे छोटे प्लाट काटकर भी बेचे तो राजस्व को अरबों रूपये की आमदानी होगी। और उस आमदनी से जो आय होगी वो शहर विकास में सोने पे सुहागा सिद्ध होगी। नगरपालिका यदि जनहित के मामलों मे इस ओर ध्यान दे तो शहर के विकास में आर्थिक रूप से कोई परेशानी नहीं आईगी वहीं जिनके पास छत नहीं है उन गरीबों को भी सर छुपाने के लिये अपने आशियाने मिल जायेगे श्रीमति मसूदी ने अपने बयान में कहा कि शहर मे जिस प्रकार से बड़े बड़े भूखण्डों को बेचने की की खबरें अखबारों मे सुर्खिया बनी है और चैक चैराहों पर लोग चाय की चुस्की लेकर चर्चा कर रहे है जिससे कि शहर की जनप्रतिनिधियों की छवि पर सावालिया निशान लग रहे है उन निशानों को बेदाग करने के लिये जिम्मेदारों को चाहिये कि पहली फुर्सत में अपनी साकारात्मक सोच रखते हुए जनहित में कदम उठाकर सरकारी भूमिया शहर मे जितनी भी है उस पर नगरपालिका कालोनियाॅं काटने की योजना बनायें अथवा छोटे छोटे भूखण्ड काटकर पात्र गरीबों को आवंटित करें जो एक सराहनीय कदम होगा। श्रीमति रानी मसूदी ने कहा कि आमतौर देखा जाये तो नीमच के इतिहास में बता दिया जाये कि कितने सालों पूर्व नगरपालिका ने जनता के लिये कालोनियाॅं काटी थी क्योंकि वर्तमान में महंगाई का जो दौर है उसमें कोई गरीब अपना आशियाना नहीं बना सकता है। क्योंकि आज के दौर में लाखों करोड़ों की जमीन खरीदना गरीबों के बस की बात नहीं तो वे एक कच्चा झोपड़ा भी बनाकर कैसे रह सकता है। श्रीमति मसूदी ने अन्त मे कहा कि जल्द से जल्द कनावटी रोड़ स्थित चर्चित शासकीय भूमि जो प्रधानमंत्री आवास योजना और मेडिकल कालेज के सम्मुख बताई जा रही है उस दिशा में नगरपालिका के सम्मेलन मे प्रस्ताव लाकर आम जनता को ये सौगात मुहैया कराये जिसे आने वाले कई सालों तक ना तो शहर की जनता भूलेगी और विशेषकर वे लोग नहीं भूलेंगे जो नगरपालिका की योजना में यहाॅं अपना आशियाना लेकर अपने खुद के आशियाने मे सर छुपा सकेंगे। जो गर्व से कहेंगे ये हमारा घर है। 



टिप्पणियाँ