लोकतंत्र का पर्व हर मतदाता का गर्व, शासकीय महाविद्यालय मनासा में चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

 



चेतक न्यूज

मनासा:-शा.रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग एवं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के  निर्देशानुसार  युवा मतदाता जागरूकता अभियान  चलाया गया । स्वीप (SVEEP) गतिविधि भाषण, रंगोली,  पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता  माध्यम से विद्यार्थियों ने  लोकतंत्र में वोट के महत्व को बतलाया। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम. एल. धाकड़ द्वारा बताया  कि विश्व मे सबसे प्राचीन और सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत का है और 2047 तक भारत  माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वप्न अनुसार विकसित  राष्ट्र होगा। एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशा पटेल ने कॉलेज विद्यार्थियों को  आगामी चुनाव को लोकतंत्र पर्व के रूप में मनाने को कहा " वोटिंग  दिवस " सभी को अपने घरों में द्वीप प्रज्वलित करने  आवाहन किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय  विद्यार्थियों एवम  एन.एस.एस. स्वयं सेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। प्रोग्राम का संचालन स्वीप प्रभारी प्रो.सुमित मेड़ा द्वारा एवं आभार  रासेयो  जिला संगठक प्रो.अरुण चौरसिया  द्वारा  ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे समस्त स्वयंसेवको विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा मतदाता शपथ ली गई ।



टिप्पणियाँ