दशरथ माली -
चीताखेड़ा । जोधपुर से जिला सुंदरेल जा रही पांच अलग-अलग ट्रैकों में अवैधानिक तरीके से बेरहमी पूर्वक भरकर महाराष्ट्र जाने की सुचना मिलने पर चित्तौड़गढ़ से बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पीछा किया गया जिसको रविवार की सुबह जीरन थाने के अंतिम बॉर्डर पर स्थित राबड़िया गांव के बजरंग मंदिर के पास मध्यप्रदेश के ग्रामीणों ने गैरा बंदी कर दो ट्रकों को पकड लिया और तीन ट्रक भाग निकले। दोनों ट्रकों में कुल 34 बैलों को निर्दयतापूर्वक भर रखें थे। दोनों ट्रकों को पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा चौकी पुलिस के सुपुर्द किया। जप्ती में लेकर चीताखेड़ा शांतिनाथ गौशाला में छोड़ा गया। दोनों ट्रकों के ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रकों को जप्त कर उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया गया।
उल्लेखनीय है कि जोधपुर से सुंदरेल के लिए अलग-अलग पांच ट्रैकों में बैलों को निर्दयतापूर्वक भरकर राजस्थान के चित्तौड़ होकर मध्य प्रदेश के जीरन थाने क्षेत्र की ओर आ रही ट्रैकों की जानकारी चित्तौड़गढ़ के गो भक्तों को सूचना मिली जिस पर गो भक्तों द्वारा आगे -आगे मोबाइल से जाल बिछा ते गए और बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता गैरा बंदी करते रहे जैसे ही ट्रैकों ने छोटीसादड़ी के जलोदिया गांव से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश किया जीरन थाने का अंतिम गांव राबड़िया में प्रवेश करते ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कड़ी घेराबंदी कर दो ट्रैकों को रोकने में सफलता प्राप्त की लेकिन तीन ट्रक भाग निकले। पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा पुलिस को सूचना मिली जिस पर थाना प्रभारी मनोज सिंह जादौन, चौकी प्रभारी गोपाल तनान, प्रधान आरक्षक सौरभ सिंह सेंगर अपने दल बल सहित घटनास्थल पहुंचे और ट्रक आर.जे. 19 GB 6526 में कुल 17 बैल और आर.जे.19 GB 732 में कुल 17 बैल भरे हुए दिखे। दोनों ट्रकों में कुल 34 बैलों को कब्जे में लेकर चीता खेड़ा गौशाला में छोड़ा गया। जीरन पुलिस द्वारा आरोपी ड्राइवर मुस्कंद पिता किशन सिंह राजपूत जोधपुर, अमराराम पिता भोपाराम जाट जोधपुर, भंवरलाल पिता नारायण लाल मेघवाल निवासी जीरापुर जिला राजगढ़ के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। इनके कब्जे से 23 लाख 17 हजार किमत की जप्त संपत्ति की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें