चेतक न्यूज
नीमच। आज बूथ विजय संकल्प अभियान के निमित्त बूथ प्रवास एवं लाभार्थीयो से संपर्क किया गया दक्षिण मंडल के विभिन्न बूथों जाकर लाभार्थी और सदस्यों से बातचीत कर उनसे संवाद किया जिसमें हर्कीयाखाल ,जीरन , चीताखेड़ा , अमावलीजागीर, चैनपुरा, आदि गांव में इस कार्यक्रम में भाजपा लोकसभा चुनाव विस्तारक नीमच विधान सभा विस्तारक मनीष जी भावसार ,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा ,ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री पवन बैरागी,ओबीसी जिला कार्यालय मंत्री देवेंद्र बैरागी उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें