सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ रासेयो इकाई मनासा के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

 



चेतक न्यूज

मनासा/-राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा जिला नीमच का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुक्रवार को गोद ग्राम शेषपुर में समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम.एल. धाकड़, डॉ. अनिल जैन, एनसीसी प्रभारी डॉ.जी.के. कुमावत रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर रोली तिलक लगाकर की गई। रासेयो इकाई का यह शिविर दिनांक 16 मार्च से 22 मार्च 2024 तक गोद ग्राम शेषपुर में आयोजित हुआ। जिसमें रासेयो के स्वयंसेवकों ने गांव में विभिन्न जागरूकता एवं चेतना के कार्य किए साथ ही स्वयंसेवकों द्वारा  गांव में किए गए विभिन्न परियोजना कार्य से गांव के लोगों में सकारात्मक परिवर्तन आया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम.एल.धाकड़ ने कहा कि स्वयंसेवक सात दिन तक गांव में रहकर विभिन्न जागरूकता के कार्य किए शिविर दिनचर्या के माध्यम से स्वयंसेवकों ने टाइम मैनेजमेंट एवं विभिन्न जीवन शैली के गुण सीखें। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गांववासियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम.एल. धाकड़ डॉ. अनिल जैन, एनसीसी प्रभारी डॉ.जी.के कुमावत, जिला संगठक प्रो. अरुण कुमार चौरसिया, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशा पटेल सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं स्वयंसेवक,  ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन शिल्पा सेठिया, नैहा दुर्गज ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला संगठक प्रो. अरुण कुमार चौरसिया ने किया।

टिप्पणियाँ