मनासा पुलिस को मिली सफलता, दिनदहाडे लुट करने वाले आरोपीयों को किया चंद घंटो में गिरफ्तार

 


प्रकाश पाराशर चेतक न्यूज

मनासा। पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल द्वारा मनासा में दिनदहाडे हुई लुट के अपराध में तत्काल पतारसी करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच एनएस सिसोदिया व इंचार्ज एसडीओपी मनासा सुश्री वैशालीसिंह के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा दो दिन पूर्व दिन दहाडे हुई लुट की घटना में आरोपीयों को चंद घंटो में गिरफ्तार किया गया है।

सक्षिप्त घटनाकम दिनांक 15.03.2024 को फरियादी यशवंत पिता भेरूलाल धनगर

उम्र 19 साल नि० घोंटा पिपल्या ने रिपोर्ट किया कि वह दिनांक 13.03.2024 को मनासा कृषी उपज मण्डी में लहसुन बेचने आये थे लहसुन बेचने के बाद राशी 20120 लेकर सांडीया रोड पर देशी शराब की दुकान के पास से जा रहे थे कि दो व्यक्तियों द्वारा उनके पास रखे 20120 रू लुट लिये तथा बेल्ट से मारपीट की गयी। रिपोर्ट पर अपराध धारा 394,34 भादवि का पंजिबध्द कर त्वरित कार्यवाही करते हुए व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग कर पुलिस टीम द्वारा चंद घंटो में ही लुट का पर्दाफाश कर दो आरोपी पंकज उर्फ करण पिता सुखलाल भील उम्र 27 साल नि० झुग्गी बस्ती तालाब की पाल मनासा व करण पिता बापुलाल भील उम्र 28 साल नि० झुग्गी बस्ती तालाब की पाल मनासा को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीयों से घटना में प्रयुक्त बेल्ट व नगदी राशी बरामद की गयी है। आरोपीयों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।


जप्त सामग्री- 8000 रू नगदी व घटना में मारपीट में प्रयुक्त बेल्ट।


गिरफ्तार आरोपी 01 पंकज उर्फ करण पिता सुखलाल भील उम्र 27 साल नि० झुग्गी बस्ती तालाब की पाल मनासा


02 करण पिता बापुलाल भील उम्र 28 साल नि० झुग्गी बस्ती तालाब की पाल मनासा


सराहनीय कार्य इस सराहनीय कार्य में थाना


प्रभारी मनासा व उनकी टिम उनि० निलेश सोलंकी, सउनि० आनंद निशाद, सउनि० रमेश मोरी, प्रआर गुडुलाल गुर्जर, आर देवेन्द्र सिंह, आर धर्मेन्द्रसिंह, आर विवेक धनगर, आर अनिल असवार, आर दिपक सेन, आर पंकज राठोर, आर अनिल धाकड, आर रमेश मालवीय, आर पिंकेश मोग्या, महिला आरक्षक प्रिया पाटीदार, महिला आरक्षक सपना शक्तावत का सराहनीय योगदान रहा।

टिप्पणियाँ