पीएम श्री शा. कन्या मा. विद्यालय में "सामुदायिक सहभागिता" का आयोजन

चेतक न्यूज

नीमच। शहर के रेल्वे स्टेशन के समीप स्थित पी.एम. श्री शासकीय कन्या. माध्यमिक विद्यालय बधाना में सामुदायिक सहभागिता का किया आयोजन किया गया।साथ ICT लेब का भी शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शा. हाई स्कूल बघाना के प्राचार्य मुकेश जैन, मुख्य अतिथि के रूप वार्ड पार्षद नीरज अहीर व शशि कल्याणी उपस्थित थे। साथ ही इस कार्यक्रम में बघाना संकुल के जनशिक्षक गेहलोन झोकरिया व शिक्षक पालक संघ की अध्यक्षा आशा तंवर भी उपस्थित रही। जिसमे शाला की प्रधान अध्यापिका सुनीता प्रधान व अथितियों द्वारा माँ सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसके बाद अतिथियों का फूल माला से शाला परिवार की ओर से स्वागत किया गया। वही सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया व जहाँ छात्राओं के पालको हेतु चेयर रेस एवं प्रश्नोत्तरी की प्रतियोगिता रखी गई जिसमें विजेता पालकों को पुरुस्कृत किया गया। उक्त आयोजन में श्रीमती तरुलता त्रिवेदी की स्मृति में उनके सुपुत्र गौरांग त्रिवेदी (इंदौर) की तरफ से कक्षा में प्रथम, द्वितीया और तृतीया आने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की सुनिता प्रधान, मनोरमा माली, अनिता डोवी, आशा गोयल, मंगला शर्मा, विमला धोरेचा, रेखा शर्मा, प्रतिभा जगधाने, शमिला दामोदर, श्यामा भट्ट उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का संचालन रंजीता समीर व आभार शाला के प्रधान अध्यापिका श्रीमती सुनिता प्रधान द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ