5 हजार का फरार इनामी वारंटी मनुराज अहीर गिरफ्तार


चेतक न्यूज

 नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे फरार वारंटी धरपकड़ अभियान के तहत नीमच सिटी थाना उमेश यादव टीम ने 5 हजार के फरार ईनामी आरोपी मनुराज पिता राजकुमार अहीर निवासी नीमच को गिरफ्तार किया  आरोपी के खिलाफ 27 मई 2021 को नीमच सिटी थाना में अपहरण,लूट और मारपीट का मामला दर्ज हुआ था आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर मूलचंद खीची के साथ घटना कों अंजाम दिया था

टिप्पणियाँ