मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्कुल शिक्षा विभाग नीमच द्वारा विशाल दो पहिया वाहन रैली निकाली गई




चेतक न्यूज

नीमच:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत दिनांक 27 अप्रैल 2024 को स्कुल शिक्षा विभाग नीमच द्वारा नीमच के नगरीय क्षैत्र के स्कुल शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की दो पहिया वाहन की विशाल रैली निकाली गई। 

        स्थानीय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 नीमच परिसर पर प्रातः 7.30 बजे कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर सर्वप्रथम निर्वाचन ध्वज फहराया गया एंव मतदाता शपथ अनुविभागीय अधिकारी नीमच डाँ. ममता खेडे़ द्वारा दिलवाई गई। पर्यावरण को मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ते हुए विद्यालय परिसर में पक्षियों के पानी पिने के लिए सकोरे लगाए गए,साथ ही स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एंव हाईस्कुल के प्राचार्यो को भी अपने अपने विद्यालयों मे पशियों के पानी पिने के लिए सकोरे प्रदान किये।

        वाहन रैली के शुभारम्भ स्थानीय शा.बा.उ.मा.वि.क्र.2 नीमच के मैदान पर अनुविभागीय अधिकारी नीमच डाँ. ममता खेडे़ एंव जिला शिक्षा अधिकारी सी.के.शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर किया।

      यह रैली शा.बा.उ.मा.वि.क्र.2 नीमच से कमल चौक,विजय टाकिज चौराहा,लायन्स पार्क चौराहा ,वीर पार्क रोड़,हेमु कालानी चौराहा होते हुए पुनःशा.बा.उ.मा.वि.क्र.2 नीमच में सम्पन्न हुई रैली में सबसे आगे वाहन से पुलिस गार्ड चल रहे थे उनके पीछे क्रमश मतदाता जागरूकता के लिए नारे लगाते हुए मतदाता जागरूकता रथ उनके पिछे स्वीप दल ,महिला अधिकारी कर्मचारी, पुरूष अधिकारी कर्मचारी एंव सबसे पिछे स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेस चल रही थी। पुरा मार्ग नारों से गुन्ज उठा । कार्यक्रम का संचालन भरत सिंह कुमावत ने किया एंव आभार प्रदशर्न नोडल प्राचार्य ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव ने किया ।

टिप्पणियाँ