चेतक न्यूज
नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बंगला न.56 के चिल्ड्रन होम (मसीह स्कूल कंपाउण्ड) में किसी निर्माण कार्य की बात को लेकर सोमवार की देर रात विवाद हो गया। जिसमें एक बेटा और उसकी मां घायल हो गई हैं,जिन्होंने देर रात्रि थाने पहुंच कर शिकायत की है। हालांकि खबर लिखे जाने तकमामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। जानकारी के मुताबिक कृपाल पिता बहादुरसिंह मंडलोई उम्र 40 निवासी बंगला न.56 व परीना पति बहादुर सिंह मंडलोई उम्र 65 साल के साथ कुछ लोगों के द्वारा मारपीट की गई है। बहरहाल विवाद का कोई मूल कारण सामने नहीं आया और न ही पुलिस थाने से इस विवाद में कोई कायमी होने की जानकारी सामने आई है। आपको बता दें कि कृपालसिंह कांग्रेस बूथ मैनेजमेंट प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें