एमपी में जारी है गर्मी का सितम, IMD ने जारी किया 3 जिलों में रेड अलर्ट, नीमच सहित 46 में येलो अलर्ट

 

प्रकाश पाराशर, चेतक न्यूज
भोपाल। मध्य प्रदेश में आज सोमवार (27 मई) लू का तीसरा दिन है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के तीन जिलों रतलाम, धार और राजगढ़ में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि 46 जिलों में भीषणगर्मी पड़ने की संभावना जताई है. इससे पहले रविवार (26 मई) को प्रदेश का राजगढ़ सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आलम यह है कि सुबह 9 बजे से गर्मी का प्रकोप दिखना शुरू हो जाता है. दोपहर तक सड़कों पर सन्नाटा दिखाई पड़ता है.
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 49 जिलों में भीषण गर्मी की संभावना जताई हैं. इसमें 3 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शेष बचे 46 जिलों में भी पारा 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
इन जिलों रहेगा ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के उज्जैन, इंदौर, भिंड, श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, आगर मालवा, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर और झाबुआ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में जारी किया यलो अलर्ट

इसी तरह भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, मुरैना, दतिया, अशोकनगर, विदिशा, सागर, दमोह, कटनी, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, सीहोर, रायसेन, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया और अनूपपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. 


कहीं बारिश से राहत, कहीं धूप की चुभन

प्रदेश में जहां ज्यादातर शहरों में नौतपा अपने उफान पर है, तो वहीं कुछ शहरों में बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. रविवार को पूरे प्रदेश में चिलचिलाती धूप और गर्म हवाएं चलती रहीं. कई शहरों में पारा रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. राजधानी भोपाल में तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दूसरी और प्रदेश के मंदसौर और देवास में बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. बुरहानपुर में तेज आंधी से केले की फसल बर्बाद हो गई. 

टिप्पणियाँ