स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 10वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया


चेतक न्यूज

नीमच। योग साधना व्यक्ति को स्वयं को जानने का एकमात्र माध्यम है। योग के माध्यम से ही न केवल स्वस्थ शरीर अपितु स्वस्थ मन और स्वस्थ व्यक्तित्व का निर्माण किया जा सकता है। इन्हीं भावनाओं के साथ उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार अग्रणी महाविद्यालय स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के प्राचार्य डॉ के एल जाट के नेतृत्व में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर्यटन विभाग के सहयोग एवं सौजन्य से हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। 

विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय कर्मचारीयों ने सामूहिक सहज योग साधना एवं प्राणायाम के द्वारा स्वयं के द्वारा एकाकार का अनुभव किया।

           इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ के साथ साथ विशिष्ट अतिथियों एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता करते हुए सहज योग साधना एवं प्राणायाम का अभ्यास शासन द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 06:00 बजे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन के साथ शुरू हुआ l तत्पश्चात निर्धारित आसनों और प्राणायामों का प्रसारण किया गया l महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा सहज योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सहभागियों को इसे दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री संजीव धोरेचा, प्रो. राजेंद्र सिंह सोलंकी एवं छात्र शौकीन नायक द्वारा विभिन्न आसनों और प्राणायामों की संक्षिप्त जानकारी प्रदान करते हुए उनका अभ्यास करवाया गया l सामान्य योगाभ्यास एवं प्राणायाम के साथ ही ध्यान जैसी सहज क्रियाओं का अभ्यास भी इस अवसर पर किया गया l योग अभ्यास के दौरान डॉ. प्रशांत मिश्रा, डॉ. प्रभावती भावसार, डॉ. गिरिराज शर्मा, डॉ. एच. के. तुगनावत, डॉ. आर. के. गुजेटिया, डॉ. सी. पी. पंवार, डॉ. आर. सी. वर्मा, डॉ. आर. सी. जैन, प्रो. आशा जैन, डॉ. रमेश चौहान, डॉ. नवीन सक्सेना, डॉ. आईरीश रामनानी, डॉ. दीपिका जैन, प्रो. तरुण जोशी, प्रो. राकेश कुमार कसवां, प्रो. कमलेश पाटीदार, प्रो. पुष्पकांत भटनागर, प्रो. अशोक प्रजापत, प्रो. जीतेन्द्र कुमार परिहार, प्रो. कंचन कन्नौजे, प्रो. चंचल जैन, प्रो. के. एस. वासुनिया, श्री दिलीप सिंह चौहान, श्री अजय श्रीवास्तव, श्री जय बाहेती, श्री शौकत अली, श्री करुलाल निनामा, श्री करुलाल मीणा, श्री धरम सिंह, श्रीमती बन्नो बाई के अतिरिक्त एन.एस.एस. के स्वयंसेवक और बालक छात्रावास के विद्यार्थी भी उपस्थित थे l आभार डॉ. जे. सी. आर्य द्वारा व्यक्त किया गया ।

टिप्पणियाँ