राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में नपाध्यक्ष के निर्देश - राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान दें अधिकारी व कर्मचारी-श्रीमती चौपड़ा, सीएमओ व राजस्व सभापति की उपस्थिति में हुई बैठक,
चेतक न्यूज
नीमच । नगरपालिका परिषद्, नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के निर्देश पर शुक्रवार 21 जून को नपा कार्यालय स्थित नपाध्यक्ष कक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा की अध्यक्षता एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री महेन्द्र वशिष्ठ व राजस्व सभापति श्रीमती वंदना खण्डेलवाल की उपस्थिति में आहूत की गई। बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को नगरपालिका की आय बढ़ाने के लिये राजस्व तथा जलकर वसूली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। बैठक में नपा के उपयंत्री श्री अम्बालाल मेघवाल, श्री ओपी परमार, कार्यालय अधीक्षक श्री कन्हैयालाल शर्मा, राजस्व अधिकारी श्री टेकचंद बुनकर सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा व राजस्व सभापति श्रीमती खण्डेलवाल ने सम्पत्तिकर, जलकर, दुकान किराया, लीजरेन्ट, बाजार बैठक सहित अन्य करों से प्राप्त आय व बकाया राशि के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही बकाया वसूली के लिये बकायादारों को सूचना पत्र जारी कर अधिक से अधिक बकाया वसूली वसूल करवाने की बात कहीं। बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि नपा आधिपत्य के जो भी रिक्त भूखण्ड व रिक्त दुकान है, उनके आवंटन के लिये विज्ञप्ति जारी कर आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ की जावे तथा पूर्व में आवंटित दुकानों, भूखण्ड व भवनों आदि में, जिनकी प्रीमियम बाकी है उन्हें नोटिस जारी कर राशि जमा करवाये व राशि जमा नहीं होने की स्थिति में आवंटन निरस्ती की कार्यवाही करें।
बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने टैगोर मार्ग पार्किंग हेतु शीघ्र विज्ञप्ति प्रकाशित करवाने, सब्जी मंडी में वाहनों का प्रवेश रोकने, पार्किंग व्यवस्था कर, वाहन स्टेण्ड का ठेका देने की कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान करने के साथ ही स्थल रिपोर्ट के लिये लंबित पड़ी बंगला-बगीचा व्यवस्थापन की सभी फाईलों पर 30 जून तक आवश्यक रूप से रिपोर्ट अंकित करने के निर्देश दिये। बैठक में नपा की राजस्व शाखा के श्री महावीर जैन, श्रीमती ममता चड्डा, श्री हेमन्त सिसोदिया आदि भी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें