दशरथ माली
चीताखेडा । परम पूज्य साधु साध्वी गुरु भगवंतों की प्रेरणा से जैन श्री संघ के तत्वावधान में चीता खेड़ा में स्थित श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय के शिखर कलश पर हर वर्ष की भांति इस बार भी जेठ सुद छ्ट को वार्षिक धर्म ध्वजा रोहण कार्यक्रम पूरी गरिमामय सादगी पूर्ण माहौल में बैण्ड बाजों एवं ढोल ढमाकों के साथ विधिकारक द्वारा विधि-विधान पूर्वक थाली और डंका की स्वर लहरियों के साथ 18अभिषेक व सतरभेदी पूजा अर्चना, आरती कर ध्वजा रोहण लाभार्थी जैन महात्मा और जैन खिमेसरा परिवार द्वारा बड़े ही धूमधाम से श्री मुनिसुव्रत स्वामी भगवान की ध्वजा चढ़ाई गई । धर्म ध्वजा का निकला बैण्ड बाजों के साथ भव्य वरघोडा। जगह- जगह हुआ लाभार्थी परिवार का बहुमान।
बुधवार को इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रातः 7.15 बजे अठारह अभिषेक, प्रातः 8.15 बजे नवकारसी, प्रातः 9.15 बजे सत्तरभेदी पूजा, प्रातः 10 .15 बजे बैण्ड बाजों एवं ढोल ढमाकों के साथ नीम चौक से ध्वज का भव्य वरघोडा प्रारंभ हुआ श्री चंद्रप्रभ स्वामी बड़ा जिनालय पहुंचा जो जैन गली,बस स्टैंड,जैन दादावाड़ी,सदर बाजार से परिभ्रमण करता हुआ श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय पहुंची। भव्य वरघोड़े में बैण्ड बाजों पर भगवान श्री महावीर और नाकोड़ा भैरव एवं श्री मुनि सुव्रत स्वामी के सुमधुर गीतों की धुन एवं कश्मीरी ढोल की थाप पर गगनभेदी जयघोष करते हुए धर्म ध्वजा रोहण लाभार्थी के साथ युवाओं श्रावक श्राविकाओं ने जमकर ठुमके लगाए। जिस मार्ग से वरघोडा निकला जगह जगह जैन अनुयायियों द्वारा लाभार्थी परिवार का तिलक निकाल कर श्रीफल भेंट कर दुप्पटा ओढ़ाकर बहुमान किया गया। दोपहर 12.39 बजे जैन श्री संघ के तत्वावधान में श्री मुनि सुव्रत स्वामी जिनालय पर शिखर कलश पर वार्षिक सालगिरह ध्वजारोहण के शुभ मुहूर्त में लाभार्थी स्व.धापूबाई स्व.शेषमल जैन महात्मा सूरत चीता खेड़ा वाले, प्रकाश -अनीता,मनन -प्रकाश (बेटा), लविका - जितेंद्र कुमार राजगुरु सीतामऊ (बेटी -जमाई), ममता - स्व. योगेश कुमार चितोडगढ, और श्रीमती पुष्पा देवी - स्व. श्री राजेन्द्र जैन खिमेसरा, संजय -किर्ती, अरुण -अंजली, संदीप -मोनिका, अमन,शिवी, रिद्धिमा ,आर्या जैन खिमेसरा,प्रियल -गर्व दुआ ( बेटी -जमाई) नीमच, चीताखेडा वाले द्वारा श्री मुनि सुव्रत स्वामी के जिनालय पर शिखर कलश पर सालगिरह धर्म ध्वजा के लाभार्थी के द्वारा चढ़ाई गई। सर्वप्रथम श्रीमुनिसुव्रत स्वामी जिनालय पर वार्षिक ध्वजारोहण के लाभार्थी परिवार के द्वारा पूरी विधि-विधान पूर्वक गुजरात सुरत के विधिकारक अमित भाई भंसाली द्वारा पूजा पढ़ाई गई,तत्पच्यात शुभ मुहूर्त में धर्म ध्वजा कार्यक्रम के प्रति सामाजिक आस्था समर्पण और त्याग का प्रतिक वार्षिक धर्म ध्वजा रोहण लाभार्थी परिवार सहित जैन अनुयाई श्रावक- श्राविकाएं बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में जिनालय के शिखर कलश पर धर्म ध्वजा रोहण के लाभार्थी परिवार की तरफ से प्रभावना वितरण कर सभी का सामुहिक स्वामी वात्सल्य किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें