नीट परीक्षा में हुए घोटाले के खिलाफ जिला कांग्रेस का धरना प्रदर्शन संपन्न, कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी दिलीप गुर्जर भी हुए शामिल


chetak news

नीमच। देश में नीट परीक्षा 2024 में हुए घोटाले और अनियमितताओं को लेकर इसके खिलाफ जिला मुख्यालय भारत माता चौराहा विद्युत केंद्र पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने धरना प्रदर्शन किया। नीमच, जावद, मनासा के कांग्रेस कार्यकर्ता इस धरने पर उपस्थित रहे। कांग्रेस के लोकसभा के प्रत्याशी दिलीपसिंह गुर्जर ने कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाया। 

कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार घोटाले की खान है और यह घोटाला जब युवाओं के सपनों और उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जाए, उनकी मेहनत और परिश्रम को दरकिनार कर चंद उद्योगपति और पूंजीपतियों के बच्चे नीट की परीक्षा के पेपर खरीद कर अव्वल दर्जा प्राप्त करें, ऐसे में लाखों युवाओं के सपने चकनाचूर हुए हैं। इन युवाओं पर क्या गुजरेगी। भाजपा की सरकार युवाओं के भविष्य के साथ कुठाराघात कर रही है।

नीमच जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहा कि भाजपा की यह सरकार उद्योगपति और पूंजीपति मित्रों की सरकार है। आम आदमी का बच्चा भी सपना देखता है सफलता का, अच्छी नौकरी का और उसके परिवार का जीवन स्तर सुधारने का, किन्तु चंद लोगों के द्वारा परीक्षा के पेपर खरीद कर परीक्षा का ही मजाक बना दिया जाता है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है। ऐसे जुल्मी लोगों पर जो युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं, उन्हें फांसी की सजा मिले। आज संपूर्ण देश में युवाओं के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी कांग्रेस के साथियों को साथ लेकर आंदोलन कर रहे हैं और यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक युवाओं को न्याय नहीं मिल जावे। 

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता समंदर पटेल, जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल, नीमच ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर, मोनू लोक्स, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशा सांभर, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मंगेश संघई, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष चंद्रशेखर पालीवाल,  वरिष्ठ नेता बाबू सलीम, नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति, सेवादल जिलाध्यक्ष रणजीतसिंह तंवर, किसान कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश धनगर, अल्पसंख्यक अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष बृजेश सक्सेना, विमल शर्मा, गजेंद्र यादव, अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष महेश वीरवाल, सेवादल के राधेश्याम मालवीय, जिला उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कमल मित्तल, पार्षद साबिर मसूदी, इकबाल हुसैन, इकराम हुसैन, शराफत खान, मनोहर अम्ब, विनोदसिंह भंवरासा, सिंगोली ब्लॉक अध्यक्ष मनीष जैन, रतनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष गोविंदसिंह हाडा, डीकेन कांग्रेस अध्यक्ष मोहन जोशी, मोहन धाकड़, रतन सोलंकी, हुसैन कारपेंटर, तेजसिंह जैन, इलियास कुरैशी, राकेश सोनकर, बेबी रानी, समिदा मिर्जा, प्रमोद गोधा, नवीन गट्टानी, रामगोपाल राठौर, संदीप चौधरी, नानालाल चरण सहित कई ग्रामीण और शहरी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन तहसीलदार संजय मालवीय को जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, वरिष्ठ नेता दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा सभी कार्यकर्ताओं के साथ सौंपा गया। कार्यक्रम का सफल संचालन उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कमल मित्तल एवं आभार जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल ने माना।

टिप्पणियाँ