chetak news
नीमच। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले, ब्लाक व पंचायत स्तर तक *कांग्रेस चली गांव-गांव, गली-गली अभियान को जन-जन तक पहुँचाना है*। कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता इस अभियान में जनता की समस्याएँ सुनने व उसका हल करने के लिये एक्शन मूड में होंगे।
नीमच जिले कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने जिले के सभी ब्लाक अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों से कहा कि कांग्रेस की इस महती कार्य योजना को आम आदमी तक पहुँचाना है। जनता के सुख दुख में भागीदार बनना है। मौत-मरण परण और सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभानी है। संास्कृतिक उत्सव, मेलों व रात्रि जागरण में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना है। आम जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य, आधार कार्ड में आ रही परेशानियों को दूर करना है। तब ही कांग्रेस आम आदमी के दिलों में जगह बना पायेगी।
श्री चौरसिया ने सभी ब्लाक अध्यक्षों को निर्देशित किया हैं कि इस अभियान में में सभी कांग्रेस जनों, एन.एस.यू.आई., सेवादल, युवक कांग्रेस, महिला काग्रेस सभी विभाग, मोर्चा संगठन प्रकोष्ठों को शामिल करें।➖ *अनिल चौरसिया जिला अध्यक्ष नीमच जिला कांग्रेस कमेटी*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें