चेतक न्यूज
नीमच । रोटरी क्लब नीमच कैंट ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय (हेप्पी स्कूल) ग्वालटोली में मंडल 3040 मण्डलाध्यक्ष की उपस्थिति में पहली कक्षा से दसवीं कक्षा तक बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास उपलब्ध करवाई क्लास मे 55 इंची टीवी स्क्रीन एवं हिंदी व इंग्लिश विषयों की समस्त पाठ्यक्रम सूची निर्मित सॉफ्टवेयर प्रदान करवाया जिसकी कीमत लगभग 95000 हैं। रोटरी क्लब नीमच केन्ट के सत्र 2022 - 23 अध्यक्ष मुकेश बाहेती के सत्र में उनके प्रयासो द्वारा सी एस आर ग्राण्ड प्रोजेक्ट के तहत रोटरी क्लब इंदौर मेघदूत के सहयोग व सुशील मल्होत्रा की सहायता से 22 जून को मुख्य अतिथी मण्डलाध्यक्ष डॉ. रितु ग्रोवर विशेष अतिथी मनोज चांडक वार्ड पार्षद भरत अहीर के आतिथ्य में शासकीय माध्यमिक विद्यालय को सोगात दीगई ।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं रोटरी के जनक पी पाॅल हैरिस के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया। रोटरी क्लब नीमच कैंट सेवा के क्षेत्र मे अग्रणीय है पूरे वर्ष भर मे जब भी नीमच आना हुआ तब तक कैंट ने सेवा कार्य पूरी ईमानदारी से किया। आज भी केंट सदस्यों ने अपने हैप्पी स्कूल में स्मार्ट क्लास की सौगात दी उक्त बात मण्डलाध्यक्ष द्वारा की गई।
पार्षद भरत अहीर ने रोटरी केंट द्वारा स्कूल में किए गए कार्यों की प्रशंसा की और रोटरी कैंट सदस्यों को सहयोग देने की बात कही। प्राचार्य सरोज शर्मा आदि ने अपनी बात कही। पूर्व अध्यक्ष मुकेश बाहेती ने स्मार्ट क्लास के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए स्मार्ट क्लास का शुभारंभ मण्डलाध्यक्ष द्वारा कराया गया और उपस्थित बच्चों को पाठ्य सामग्री एवं स्वच्छता के लिए ब्रश व टूथपेस्ट आदि प्रदान किए गए। स्वागत भाषण अध्यक्ष प्रदीप ओसवाल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में रोटे.मनोज चांडक इंदौर रोटे.राजेश मोदी, रोटे.हर्ष मितल, रोटे.यति दारा, रोटे.ओमप्रकाश काबरा, सचिव संदेश महेश्वरी , रोटे.आशीष गर्ग, रोटे.अनिल दरक, रोटे.विशाल जैन, रोटे.सुनील गोयल, रोटे.आशीष दरक, रोटे.निर्मल दरक स्कूल स्टाफ, विद्यार्थी आदि सदस्य उपस्थित हुए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें