दशरथ माली -
चीताखेड़ा- 17 जून। कुर्बानी का प्रतीक ईद- उल -अजहा(बकरीद) के अवसर पर मुस्लिम समुदाय में खासा उत्साह देखा गया इस मौके पर सोमवार को सुबह जीरन मार्ग पर स्थित ईदगाह पर पेश इमाम शानू रजा कादरी ने इदु उल अजहा ईद की विशेष नमाज अदा कराई। अल सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग ईद की नमाज अदा करने हेतु जामा मस्जिद आने शुरू हो गये थे। नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को ईद मुबारक बाद दी। वहीं सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा चौकी प्रभारी गोपाल तनान, पुलिस आरक्षक ईश्वर लाल प्रजापत, आरक्षक श्याम व्यास सहित अपने दल बल के साथ निर्धारित किए गए पॉइंट पर तैनात रहे। ईद- उल- अजहा (बकरीद) के अवसर पर मुस्लिम भाइयों द्वारा अल्लाह ताला से मांगी गई मुराद पूरी होने पर अपने -अपने घरों में बड़े ही अदब से बकरे की कुर्बानी की गई और अपने इष्ट मित्रों को दावत देने का दौर शुरू हुआ जो दिन भर चलता रहा, जो देर शाम तक जारी रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें