अभिषेक और भजन संध्या से होगा विश्राम
प्रकाश पाराशर, चेतक न्यूज
नीमच । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विजया मित्र मंडल द्वारा 22वी पैदल कावड़ यात्रा नीमच से नीलकंठ महादेव तक रविवार11 अगस्त को बैंड बाजों एवं शंकर भगवान के विभिन्न कर्णप्रिय मधुर भजन कीर्तन के साथ निकाली जाएगी । मंडल के नवीन गोयल ने बताया कि श्रद्धालु भक्तों द्वारा कावड़ यात्रा अमृत जल का पूजन बावड़ी वाले बालाजी मंदिर में सुबह 7बजे किया जाएगा। दोपहर 12:15 बजे नीलकंठ महादेव में भगवान भोलेनाथ महादेव का अभिषेक, दोपहर 12.30बजे शिव भजन संध्या, दोपहर 1 बजे महाप्रसादी का आयोजन आयोजित किया जाएगा। कावड़ यात्रा बावड़ी वाले बालाजी खाटूश्याम मंदिर से सुबह 8 बजे प्रारंभ होकर श्री राम मंदिर जाजू बिल्डिंग, घंटाघर, बड़े बालाजी मंदिर,बारादरी चौराहा रोडवेज बस स्टैंड, नीमच सिटी ,पिपली चौक, स्वामी विवेकानंद कॉलेज, लक्ष्मी मंगल वेयर हाउस पर श्रद्धालु भक्तों को स्वल्पाहार प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसके बाद कांवड़ यात्रा ग्राम गिरदौड़ा, रेवली -देवली होते हुए नीलकंड महादेव बोरखेड़ी पहुंचेगी। जहां आरती के बाद विश्राम विसर्जन होगा। उल्लेखनीय है कि यह कावड़ यात्रा विकास 21 वर्षों से निरंतर निकल जा रही है। नीमच तहसील क्षेत्र के विभिन्न कांवड़ियों द्वारा अपनी अपनी कावड़ को एवं देश भक्ति के साथ श्रृंगारित कर सहभागिता निभाते हैं। जिसमें कोई शिवलिंग तो कोई धनुष बाण तो कोई तिरंगा की झांकी सजाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें