रामझर महादेव मंदिर पर सावन के तीसरे सोमवार को 29 ग्रामों से आएगी कांवड़ यात्रा, विशाल मेले में 5 अगस्त को होगा भण्डारे का आयोजन
दशरथ माली -
चीताखेड़ा। इस बार संयोग से श्रावण मास 5 सोमवार का है 10 दिनों से अंचल के सभी शिवालयों में शिव भक्तों का आस्था और श्रद्धा का सैलाब शिव भक्ति में डूबा हुआ है। चीताखेड़ा अंचल के शिवालयों में विगत 10 दिनों से शिवालयों में बम बम भोले......,हर हर महादेव.....,जय शिव शंकर.......,जय श्री महाकाल........ जैसे कई जयकारों के साथ भोलेनाथ का रुद्राभिषेक, दुग्धाअभिषेक, जलाभिषेक कई धार्मिक कार्यक्रमों के साथ घंटी- घड़ियाल,शंख की मधुर स्वर लहरियों से गुंजायमान हो रहा है,इन दिनों पुरा अंचल शिवमय बना हुआ है।
उपरोक्त जानकारी रामझर महादेव मंदिर समिति सचिव एवं श्री महाकाल भक्त मंडल के वरिष्ठ तरुण सगरावत ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि सावन माह के तीसरे सोमवार को चीताखेड़ा - जीरन के बीच झील में स्थित दलपतपुरा के पास 11 वीं शताब्दी का अतिप्राचीन रामझर महादेव मंदिर पर शिव भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। यहां विगत कई वर्षों से सावन माह में शहर एवं ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में कांवड़िए ढोल ढमाको एवं बैण्ड बाजों के साथ पैदल यात्रा कर भोलेनाथ की चोखट पर मत्था टेकने आते हैं।
*श्री महाकाल भक्त मंडल चीताखेड़ा द्वारा कल निकाली जाएगी भव्य कांवड़ पैदल यात्रा*
हर साल की तरह इस बार भी श्री महाकाल भक्त मंडल चीताखेड़ा के तत्वावधान में आगामी दिवस 5 अगस्त 2024 को सावन माह के तीसरे सोमवार को चौथे वर्ष भव्य कांवड़ पैदल यात्रा भव्य निकाली जाएगी।इस अवसर पर मेला समिति द्वारा रामझर महादेव मंदिर पर मेले के आयोजन की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में चल रही है। इस बार क्षेत्र के अलग-अलग 29 ग्रामों से कांवड़िए पैदल कांवड़ यात्रा लेकर सुरम्य वादियों के बीच झील में विराजित 11वीं शताब्दी के अतिप्राचीन रामझर महादेव मंदिर पर आएंगे। जिसकी तैयारियां बड़े ही जोर-शोर के साथ की जा रही है।जीरन, कुंचडौद, नयाखेड़ा, पीराना,बमोरी महादेव, चंदू, अरनिया बोराना ,चीताखेड़ा , घसुंडी जागीर ,भीमपुरा, अमावली जागीर ,भड़क सनावदा ,हरनावदा ,आसपूरा, आंबा,केरी ,देवियां ग्वाल, तालाब ग्वाल,मात्याखेड़ी, तालखेड़ा ,बांसखेड़ा ,अघोरिया ,दलपतपुरा,राबड़िया, कराडिया महाराज, हरवार,फोफलिया आदि गांव से कावड़ यात्री रामझर महादेव में कावड़ यात्रा लेकर सम्मिलित होंगे। आगामी दिवस 5 अगस्त2024 तीसरे सावन सोमवार को भव्य मेले में आने वाले समस्त धर्मालुओं के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा है।रामझर महादेव मंदिर समिति ने क्षेत्र के समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित समय पर पहुंचकर कार्यक्रम का लाभ उठाएं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें