व्हीप का उल्लंघन करने वाले दो कांग्रेसी पार्षदों को जिला कांग्रेस ने थमाया निष्कासन का नोटिस, मांगा जवाब


chetak news
नीमच (नप्र)। कांग्रेस पार्टी व्हीप का उल्लंघन पर अनुशासनहीनता करने को लेकर जिला कांग्रेस ने अपने दो पार्षदों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है । कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने मंगलवार को वार्ड क्रं. 9, ग्वालटोली के पार्षद हरगोविन्द दिवान और वार्ड क्रं. 7 इन्दिरा नगर से पार्षद श्रीमति सुमित्रा पोरवाल पति मुकेश पोरवाल को यह सूचना पत्र जारी किया है और 6 दिन में लिखित में जवाब मांगा गया है ।

ज्ञात रहे कि सोमवार 29 जुलाई नगरपालिका परिषद की बैठक का कांग्रेस पार्षदों ने बहिष्कार किया था और फोर जीरो चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया था जिसमें ये दोनों पार्षद शामिल नहीं हुए थे जबकि कांग्रेस ने व्हीप जारी कर सभी पार्षदों को सूचित किया था । इसके बावजूद ये दोनों पार्षद धरना प्रदर्शन में शामिल न होते हुए नगरपालिका परिषद की बैठक में शामिल हो गए । इस पर नगरपालिका में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया को इस बारे में बताया गया । पत्र में इन दोनों पार्षदों सें पूछा गया है कि आपने परिषद की बैठक में उपस्थित होकर व्हीप का उल्लंघन किया एवं बीजेपी परिषद का समर्थन किया और पार्टी निर्णय के विरुद्ध जाकर अनुशासन-हीनता की है, इस कारण क्यों ना आपको 6 वर्षों के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया जाए । फिलहाल इन दोनों पार्षदों पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है ।



टिप्पणियाँ