शिकायतकर्ता कांग्रेस पार्षद विकास विरोधी - श्रीमती चौपड़ा नपाध्यक्ष ने शिकायतकर्ता पार्षदो के खिलाफ कार्यवाही हेतु कलेक्टर को लिखा पत्र-
चेतक न्यूज
नीमच। नगरपालिका परिषद नीमच के 29 जुलाई 2024 को आहुत होने वाले विशेष सम्मेलन को नियम विरूद्ध बताकर निरस्त करने हेतु कलेक्टर को आवेदन देने वाले कुछ कांग्रेसी पार्षदो को विकास विरोधी निरोपित करते हुए नगरपालिका परिषद नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गोरव चौपड़ा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर झुठी शिकायत करने वाले कांग्रेस पार्षदो के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है।
नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कलेक्टर नीमच को लिखे पत्र मे बताया कि म.प्र. नगरपालिका अधिनियम 1961 मे वर्णित म.प्र. नगरपालिका (कामकाज के संचालन की प्रक्रिया) नियम 2005 मे वर्णित प्रावधान के अनुसार विशेष सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। नियमों मे प्रावधान है कि विशेष सम्मेलन की सूचना पूरे 03 दिवस के पूर्व प्रत्येक पार्षद को भेजी जावेगी एवं विशेष सम्मेलन से पूरे एक दिवस पूर्व दस्तावेज पार्षदों के निरिक्षण के लिये तैयार रखे जावेंगे। नियमो का पालन करते हुए नगरपािलका परिषद नीमच के विशेष सम्मेलन दिनांक 29.07.2024 की सूचना दिनांक 24.07.2024 को जारी कर कुछ पार्षदों को दिनांक 24.07.2024 को एवं शेष पार्षदों को 25.07.2024 को दी गई।
श्रीमती चौपड़ा ने कलेक्टर को लिखे पत्र मे बताया कि नगरपालिका के द्वारा समस्त सम्मेलन नियमों का पालन कर आहुत किये जाते है और दिनांक 29.07.2024 को आहुत सम्मेलन भी नगरपालिका अधिनियम मे वर्णित प्रावधानो का पालन कर आहुत किया गया है, किन्तु कांग्रेस के कुछ पार्षदो द्वारा लगातार झुठी, बेबुनियादी शिकायते की जाकर भाजपा की छवि को धुमिल करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। श्रीमति चौपड़ा ने पत्र मे बताया कि कुछ कांग्रेस पार्षद द्वारा शहर के विकास कार्यो व जनहित के आवश्यक कार्यो को लेकर शहर हित मे आहुत परिषद के सम्मेलनों मे लगातार व्यवधान उत्पन्न करने, आम जनता के कार्या को नहीं होने देने जैसे कृत्य भाजपा की छवि धुमिल करने की नियत से किये जा रहे हैं ऐसे पार्षदों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जावे।
श्रीमति चौपड़ा ने प्रेस नोट मे कहा कि शिकायतकर्ता कांग्रेस पार्षदो को शहर विकास से कोई लेना देना नहीं है और वे विकासविरोधी है जो हमेशा शहर विकास के कार्यो का विरोध करते है और बैठकों मे नियम विरूद्ध जाकर लगातार व्यवधान उत्पन्न करते है ऐसे पार्षदो का शहर के नागरिकों व उनके वार्ड की जनता को भी विरोध करना चाहिये और उनसे कहना चाहिये कि वह विकास कार्यो का विरोध करने की बजाय विकास की बात करे और शहर विकास के कार्यो का समर्थन करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें