कामिका एकादशी के पावन अवसर पर एक शाम गोपाल लाल प्यारे के नाम, भजन कीर्तन से भक्त मनाएंगे भगवान को


 प्रकाश पाराशर, चेतक न्यूज

नीमच। कामिका एकादशी के पावन उपलक्ष में नगर के प्रसिद्ध श्री बिचला गोपाल जी मंदिर सराफा बाजार नीमच पर भव्य कीर्तन  का आयोजन आज मंगलवार 31 जुलाई को रात्रि 8:30 बजे से रखा गया है।  जिसमें आप सभी भक्तगण सादर आमंत्रित है । इस अवसर पर भगवान गोपाल जी महाराज का अलौकिक श्रृंगार दर्शन एवं  फलियारी प्रसादी वितरण किया जाएगा । भजन कीर्तन में आमंत्रित कलाकार बरमंडल प्रतापगढ़ से रवि जी राजस्थानी  पधारेंगे और नीमच से विशाल जी नाथावत भगवान के भजनों की प्रस्तुति देंगे।

उक्त जानकारी मंदिर पुजारी ओमप्रकाश शर्मा (लालाजी) पुजारी द्वारा प्राप्त हुई।

टिप्पणियाँ