सीसीटीवी कैमरों के बावजूद छावनी कैंट में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद, फोड़े कई वाहनों के कांच, लोगों में नाराजगी और आक्रोश
*चेतक न्यूज ब्रेकिंग*
नीमच। सोमवार देर रात तिलक मार्ग पर खड़े फोर व्हीलर वाहनों के अज्ञात बदमाशों और असामाजिक तत्वों ने कांच फोड़ दिए। आइस वहां मालिकों और स्थानीय रहवासियों में आक्रोश देखा गया। सभी एकत्रित होकर पहुंचे कैंट पुलिस थाने और अपने नुकसान और असामाजिक तत्वों पर कड़ी करवाई की मांग की। प्राप्त जानकारी अनुसार बदमाशों ने करीब 8 से ज्यादा वाहनों के कांच फोड़ दिए । वाहन मालिक अंशुल चांगल ने चेतक न्यूज को बातचीत में बताया कि कांच की कीमत 22 हजार है। इससे एक अंदाजा लगा सकते है कि वाहन मालिकों को कितना नुकसान हुआ है। रहवासियों और वहां मालिकों का कहना था कि शहर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने और बाजार में गाड़ी खड़ी करने से होने वाली परेशानी से बचने के लिए वे सभी अपने अपने फोर व्हीलर ज्ञान मंदिर लॉ कॉलेज के पास खड़े करते है। इसके बावजूद गाड़ियों को निशाना बनाया जा रहा है जबकि उस रोड पर न तो किसी का घर है और ना ही वाहनों से मार्ग बाधित होता है। सभी ने सीसीटीवी में उन असामजिक तत्वों की खोजबीन कर अच्छी पुलिसिया खातिरदारी के लिए आवेदन दिया है। इस दौरान बड़ी संख्या में चूड़ी गली, तिलक मार्ग, दानागली, कुम्हारा गली के रहवासी शिकायती आवेदन देने कैंट थाने में मोजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें