व्यापारी संघ अध्यक्ष सहित 13 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज आरोपियों के ठिकाने पर देर रात्रि में दी दबिश
चेतक न्यूज
नीमच। शहर में पिछले कुछ सालों से नेतागिरी की आड़ में गरीब और असहाय लोगों कों डरा धमकाकर उनकी पैतृक सम्पति हड़पने का खेल चल रहा था लेकिन उनकी कोई सुनवाई कोई नही कर रहा था जैसे ही एसपी अंकित जायसवाल ने नीमच एसपी का पद संभाला तभी से जुआ सट्टा मादक पदार्थ माफियाओ सहित भूमाफियाओ पर नकेल कसना शुरू किया जिसमें सबसे पहले भारद्वाज बन्धुओ के द्वारा सबसे ज्यादा जमीनों की धोखाधड़ी की शिकायत मिलने पर और शहर में गुण्डागर्दी करने की शिकायत आई । जहाँ भाजपा नेता राकेश भारद्वाज के पुत्र प्रबुद्ध भारद्वाज सहित आधा दर्जन आरोपियों कों मारपीट जमीनों की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया जिसकी कल जमानत निरस्त हुई थी की नीमच सिटी थाने में चौधरी मोहल्ला नीमच सिटी निवासी मधु पति सुरेन्द्र राठौर ने शिकायत दर्ज करवाई जिसमें बताया 28 मार्च कों राकेश भारद्वाज पिता ओमप्रकाश भारद्वाज, प्रबुद्ध पिता राकेश भारद्वाज, राजेश खलीफा, कमलीबाई पति छगनलाल मेघवाल, ख्यालीबाई मेघवाल, जमनाबाई श्यामलाल मेघवाल, धापूबाई रमेश मेघवाल, शोभाबाई मेघवाल, रामकन्याबाई मेघवाल, रमन पथरोड़ मोनू पथरोड़ सहित 13 लोगों ने मालखेड़ा के पास 27 आरी जमीन की धोखाधड़ी कर ली । एसपी ने मामले की जाँच पूर्ण करवाकर व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश भारद्वाज, प्रबुद्ध भारद्वाज जो जेल में बंद, राकेश खलीफा जो पहले से जेल में बंद सभी 13 लोगों के खिलाफ थाना नीमच सिटी में धारा 420,120 बी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया । वही देर रात्रि में राकेश भारद्वाज सहित अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश दी जल्द आरोपियों कों गिरफ्तार किया जायेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने नीमच मंडल अध्यक्ष पद से राकेश भारद्वाज को हटाया
भाजपा मण्डल अध्यक्ष राकेश भारद्वाज के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज होते ही देर रात्रि में भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ने राकेश भारद्वाज कों नीमच भाजपा मण्डल अध्यक्ष पद से हटाया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें