नीमच फुटकर किराना व्यापारी संघ के 2 वर्षीय चुनाव संपन्न, रितेश नांगलिया अध्यक्ष, मनोज लोढ़ा ,विजय गर्ग राहुल गर्ग ,सचिव रितेश तलरेजा अनिल गोयल बने कोषाध्यक्ष
प्रकाश पाराशर, चेतक न्यूज
नीमच फुटकर किराना व्यापारी संघ के 2 वर्षीय चुनाव संपन्न हुए जिसमेंअध्यक्ष रितेश नांगलिया,उपाध्यक्ष मनोज लोढ़ा ,विजय गर्ग राहुल गर्ग ,सचिव रितेश तलरेजा कोषाध्यक्ष अनिल गोयल सहसचिव रितेश आहूजा, विकास गोयल, बनाए गए कार्यकारिणी की घोषणा शीघ्र की जाएगी चुनाव अधिकारी प्रोफेसर डॉक्टर एल एन शर्माजी द्वारा संपन्न कराए गए। निवृत्तमान अध्यक्ष कमल मित्तल ने नीमच फुटकर किराना व्यापारी संघ के 2 वर्ष के लिए चुनी गाय नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें