जिले की अर्थव्यवस्था के लिए बारिश का शुभ संकेत, नीमच जिले में ओसत करीब 32 इंच वर्षा दर्ज, जिले की तीनों तहसीलों में जावद में सर्वाधिक 36 इंच वर्षा दर्ज
*नीमच जिले में ओसत करीब 32 इंच वर्षा दर्ज, जिले की तीनों तहसीलों में जावद में सर्वाधिक वर्षा दर्ज
पिछले साल के मुकाबले अबकी साल इस समय तक बारिश के आंकड़े बढ़े, जिले की अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत*
प्रकाश पाराशर, चेतक न्यूज
नीमच। पिछले साल के मुकाबले इस साल 26 अगस्त तक जो वर्षा के आंकड़े सामने आए है वो हमे और आप सभी की खुशहाली की ओर शुभ संकेत दे रहे है। जी हां इस साल गत वर्ष की अपेक्षा नीमच में 5 इंच और जावद और मनासा में 13 इंच वर्षा अधिक दर्ज हो चुकी है। यदि आपको भी यकीन नही हो रहा है तो आप इन आंकड़ों पर नजर डालिए आपको पता चल जायेगा
सोमवार 26 अगस्त 2024 की सुबह 8 बजे तक नीमच जिले में अब तक ओसत 803 मिली मीटर वर्षा यानी ओसत 31.61 इंच वर्षा दर्ज की गई । वही जिले की तीनों तहसीलों की अलग अलग बात की जाए तो नीमच में 671 मिली मीटर यानी 26.4 इंच, जावद में 924 मिली मीटर यानी 36.37 इंच और मनासा में 814 मिली मीटर यानी 32.04 इंच वर्षा दर्ज की गई। जिसमे वर्षा का आंकड़ा जावद में सर्वाधिक रहा।
वहीं पिछले साल इस समय तक नीमच में 537 मिली मीटर यानी 21.14 इंच, जावद में 585.4 मिली मीटर यानी 23.04 इंच और मनासा में 477 मिलीमीटर यानी 18.87 इंच बारिश हुई थी। इस प्रकार हम कह सकते है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 26 अगस्त तक हुई बारिश के आंकड़े में सुधार है। इस वर्ष अब तक नीमच में पिछले वर्ष के मुकाबले 5 इंच, जावद में 13 इंच और मनासा में भी करीब 13 इंच अधिक वर्षा दर्ज हो चुकी है। जो आने वाले समय के लिहाज से जिले की अर्थव्यवस्था के मद्देनजर अच्छे संकेत माने जा रहे है। हालाकि वर्षा के यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा क्योंकि बारिश अभी निरंतर जारी है। रविवार प्रातः 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में हुई वर्षा के आंकड़ों पर नजर डाले तो नीमच में 99 मिली मीटर यानी करीब 4 इंच, जावद में 112 मिली मीटर यानी करीब 4.5 इंच और मनासा में 96 मिली मीटर यानी करीब पोने चार इंच बारिश रिकार्ड की गई है।
इस साल जन्माष्टमी पर हुई जोरदार बारिश और द्वापर युग के समय के ग्रह योग के कारण ज्योतिष विशेषज्ञ और पंडितों का मानना है कि किसानों को खेती में अच्छा लाभ मिलेगा और व्यापारिक वर्ग का व्यापार व्यवसाय अच्छा चलेगा, रुपए पैसों का बाजार में अच्छा चलन रहेगा। कुल मिलाकर सभी वर्गो के लोगों के लिए बारिश शुभ संकेत लेकर आई है।
https://chat.whatsapp.com/B9usZn7EXvpLBfd7zjzGD4
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें