गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्यवाही करें – श्रीमती चौपड़ा, सीएमओ व सभापति की उपस्थिति में सफाई व्‍यवस्‍था को लेकर बैठक संपन्‍न


 प्रकाश पाराशर, चेतक न्यूज

नीमच । शहर की सफाई व्‍यवस्‍था में सुधार को लेकर नगर पालिका परिषद, नीमच की अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति गौरव चौपडा की अध्‍यक्षता व मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी  महेन्‍द्र वशिष्‍ठ तथा स्‍वास्‍थ्‍य सभापति  धर्मेश पुरोहित की उपस्थिति में  गुरूवार 22 अगस्‍त को समीक्षा बैठक का आयोजन नगर पालिका कार्यालय स्थित न.पा.अध्‍यक्ष कक्ष में किया गया । बैठक में शहर में रिक्‍त पड़े भूखण्‍डों में जमा गंदगी व गाजर घांस की समस्‍या को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई । चर्चा उपरान्‍त बैठक में तय किया गया कि रिक्‍त भूखण्‍ड स्‍वामियों को भूखण्‍ड की सफाई हेतु 07 दिवस का नोटिस दिया जाए और उक्‍त अवधि में सफाई न होने पर न.पा.द्वारा सफाई करवाकर भूखण्‍ड स्‍वामि से 1 रु. वर्ग फीट के मान से यूजर्स चार्जेस वसूला जाए। बैठक में स्‍वच्‍छता निरीक्षक  दिनेश टांक,  भारत सिंह भारद्वाज,श्री अशोक अहीर व भेरूलाल अ‍हीर भी उपस्थित रहे। बैठक में न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती चौपडा ने निर्देश दिये कि गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्‍त चालानी कार्रवाई की जाए । बैठक में न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती चौपडा ने चालानी कार्रवाई की गति धीमी होने पर नाराजगी जाहीर करते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश दिये । 

बैठक में स्‍वास्‍थ्‍य सभापति श्री पुरोहित ने पॉलिथीन की समस्‍या की और ध्‍यान आकर्षित किया जिस पर न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने अमानक पॉलिथीन क्रय-विक्रय, भण्‍डारणकर्ताओं के विरूद्ध सख्‍ती से चालानी कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये । न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने स्‍वास्‍थय अधिकारी व स्‍वच्‍छता निरीक्षकों से कहा की वह निरंतर अनुपस्थित रहने वाले व लापरवाह कर्मचारियों की जानकारी से अवगत कराए ताकि उनक विरूद्ध कार्रवाई की जा सके । श्रीमती चौपडा ने बैठक में उपस्थित अधिकारियो से कहां की वह आम जनता से प्राप्‍त शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें व स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण 2024 को ध्‍यान में रखते हएु शहर की सफाई व्‍यवस्‍था को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास करें ताकि स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में हमारा शहर अच्‍छी रेंक प्राप्‍त कर सके ।

टिप्पणियाँ