नीमच के जाजू सागर बांध पर इन्द्रदेव मेहरबान अब हुआ लबालब
प्रकाश पाराशर चेतक न्यूज
नीमच । कोई दो वर्षो के इंतजार के बाद नीमच की प्यास बुझाने वाले प्रमुख जल स्त्रोत हर्कियाखाल स्थित सीताराम जाजू सागर बांध इन्द्रदेव की मेहरबानी से पूर्ण रूप से लबालब हो चुका है। ऐसे मे अब नीमच की जनता को 3-4 दिन की तुलना में प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी उपलब्ध हो।
इसके लिये जनहित में कदम उठाते हुए कांग्रेस पार्षद रानी हाजी साबिर मसूदी मंगलवार को जिला कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के दरबार में पहूंची। और दलगत राजनीति से उपर उठकर जिला कलेक्टर से नीमच में प्रतिदिन पेयजल सप्लाई शुरू करावने हेतु नगरपालिका को निर्देशित करने की मांग की है।
पार्षद श्रीमति रानी मसूदी अपनी बात को आगे बढ़ाने के साथ ही जिला कलेक्टर से मोखिक रूप से चर्चा कर नीमच की पेयजल व्यवस्था को लेकर बिन्दुवार जानकारी दी।
और शहर की जनता पिछले तीन माह से सुखे पड़े जाजू सागर बांध के कारण किस तरीके से पानी को लेकर जनता में हांकाकार मचा हुआ था। कोई पानी के टैंकरों से अपना काम चला रहे थे तो कोई इधर उधर से व्यवस्था करने पर विवश थे क्योंकि पिछले तीन चार महिनों से हर्कियाखाल की स्थिति पानी को लेकर देखने लायक बनी हुई थी।
जो शेष पानी डेम मे बचा था वे जलीय जीव जन्तुओं के लिये था इस कारण शहर में पानी की व्यवस्था गडबड़ा गई थी। पार्षद श्रीमति मसूदी ने जनहित में दलगत राजनीति से हटकर मानवीय संवेदनाओं को ध्यान मे ंरखते हुए मंगलवार को जिला कलेक्टर से मिल विशेष आग्रह करते हुए मांग की है कि जनका की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए इस दिशा में अवलिम्ब नगरपालिका को आदेशित कर शहर में प्रतिदिन पेयजल सप्लाई के निर्देश तत्काल प्रभाव से जारी करें। जिससे कि जनता को प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में नीमच शहर की जनता को पीने का पानी उपलब्ध हो सकें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें