प्रकाश पाराशर, चेतक न्यूज
नीमच। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, सीईओ गुरु प्रसाद के आदेशानुसार और एसीईओ अरविंद डामोर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना के मार्गदर्शन में रेड क्रॉस नशा मुक्ति केंद्र के द्वारा आज दिनांक 24 अगस्त 2024 को नीमच नगर के नीमच सिटी क्षेत्र एवं श्री गायत्री विद्यापीठ हाई स्कूल मैं रेड क्रॉस नशा मुक्ति केंद्र के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसके अंतर्गत श्री गायत्री विद्यापीठ हाई स्कूल नीमच सिटी के विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दी नशे के दुष्परिणाम और किस प्रकार युवा नशे की ओर बढ़ रहा है आदि के बारे में विद्यार्थी को समझाया और सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई तथा नशा मुक्ति से संबंधित पेंपलेट वितरित किए गए।
इसी तरह नीमच सिटी के नशा पिडित क्षेत्र में जन जागरूकता कार्यक्रम नशाग्रस्त व्यक्तियों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया एवं नशा मुक्ति से संबंधित पेंपलेट बांटे, तथा नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती की प्रक्रिया को समझाया गया, उक्त कार्यक्रम में नशा मुक्ति केंद्र के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुनील तिवारी मनोवैज्ञानिक जीवन तिवारी विद्यालय परिवार से प्राचार्य संजय बाफना और श्रीमती चेतन प्रजापति उपस्थित थे। उक्त जानकारी अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर ने दी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें