वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा भारी, यातायात पुलिस ने बनाए चालान








chetak news

    नीमच।  आज दिनांक 28. 9 .24 को कांबिंग गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री वैशाली सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात सुश्री उर्मिला चौहान, सूबेदार धर्मेंद्र सिंह गौर एवं यातायात की टीम द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार शहर में चालानी कार्रवाई कर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रयास किये जा रहे हैं ।

 यातायात पुलिस द्वारा काली फिल्म लगी कारो पर लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है जिससे शहर में काली फिल्म लगी कारों मे कमी आ सके साथ ही मोबाइल पर बात करने वाले वाहन चालकों, दो पहिया वाहन पर बैठे तीन सवारी एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के साथ-साथ नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाने एवं बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही है ।

थाना यातायात की टीम द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध 02 न्यायालयीन चालान बनाकर वाहन जप्त किया जाकर थाने पर खड़ा किया गया ।

 पुलिस लगातार शहर में चालानी कार्रवाई कर यातायात व्यवस्था को सुधारने एवं यातायात को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने हेतु कार्य कर रही है।।

टिप्पणियाँ