अपराधों की रोकथाम तथा फरार चल रहे आरोपियों पर जिला पुलिस नीमच की कॉम्बिंग गश्त के दौरान अपराधियों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही
*1- एस.पी. अंकित जायसवाल के निर्देशन में दिनांक 28-29.09.24 की दरम्यानी रात्रि को सम्पूर्ण जिले में कॉम्बिंग गश्त*
*2- कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस थाना हिंडोली जिला बुंदी के अपराध में फरार 25 हजार रूपयें का ईनामी आरोपी भी गिरफ्तार।*
*3- कॉम्बिंग गश्त के दौरान 134 व्यक्तियों के स्थायी एवं गिरफ्तारी वारण्ट तामील।*
*4- कॉम्बिंग गश्त के दौरान 27 महिला संबंधी अपराधों के आरोपियों की चैंकिग।*
*5- कॉम्बिंग गश्त के दौरान 04 जिला बदर चेक।*
*6- कॉम्बिंग गश्त के दौरान 46 गुंडे, 30 निगरानी बदमाश एवं 07 पॉच से अधिक अपराध करने वाले आरोपियों की चैकिंग।*
*7- गश्त के दौरान 05 आबकारी अधिनियम एवं 02 जुऑ एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्व।*
*8- आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 75 लीटर कच्ची शराब सहित 48 बीयर केन जप्त।*
*9- सम्पूर्ण जिलें के थाना क्षेत्रों में अलग अलग महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर चैंिकग की कार्यवाही की गई।*
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्रीमती निलेश्वरी डाबर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा विमलेश उईके एवं जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को अपराधों की रोकथाम तथा आरोपी जो लम्बे समय से अपराध कारित कर फरार चल रहे है ऐसे आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु कॉम्बिंग गश्त हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देशों के पालन समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों द्वारा दिनांक 28-29.09.24 की मध्य रात्रि कॉम्बिंग गश्त के दौरान कार्यवाही करते हुए 53 स्थाई वारण्ट, 81 गिरफ्तारी वारण्ट तामील कराये गयें। पुलिस द्वारा गश्त के दौरान 27 महिला संबंधी अपराधों के आरोपियों , 46 गुण्डा, 04 जिला बदर व्यक्तियों, 07 पॉच से अधिक अपराध करने वाले आरोपियों एवं 30 निगरानी बदमाशों को पुलिस द्वारा चेक किया गया। गश्त के दौरान 05 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्व कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 75 लीटर कच्ची शराब सहित 48 बीयर केन जप्त की गई एवं एवं 02 जुऑ एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्व किये गये।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस थाना हिंडोली जिला बुंदी के अपराध क्रमांक 397/2023 धारा 395, 396, 397, 458 भादवि में फरार 25 हजार रूपयें का ईनामी आरोपी शिवा पिता बिलास बांछड़ा उम्र 22 वर्ष निवासी हाड़ी पिपलिया बाछ़डा डेरा नम्बर 01 थाना मनासा को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में जिला पुलिस बल नीमच के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा है।
*पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा आमजनता से अपील की जाती है कि फरार चल रहे आरोपियों एवं अनैतिक गतिविधियों की सूचना गोपनीय रूप से पुलिस तक पहुॅचाए। सूचना पहॅुचाने वाले को आरोपी पर उदघोषित ईनाम दिया जाएगा एवं उनकी पहचान गोपनीय रखी जावेगी।*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें